Animal Fodder:पशुओं को खिलाइए ये घास, 20-25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा दूध उत्पादन, जानिए खासियत...
Animal Fodder: Feed this grass to animals, milk production will increase by 20-25 percent, know the specialty... Animal Fodder:पशुओं को खिलाइए ये घास, 20-25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा दूध उत्पादन, जानिए खासियत...




Animal Fodder :
कुछ ऐसी घास के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे चारे के रूप में पशुओं को खिलाकर आप उनसे ज्यादा दूध ले सकते हैं।
क्योंकि आमतौर पर देखने को मिलता हैं कि किसान ज्यादातर पशुओं को सुखा चारा खिलाते हैं जैसे- गेंहू, चना, चावन, दाल, मक्का और भूसा आदि।
कई बार सुखा चारा खाने से पशु ज्यादा लंबे वक्त तक दूध नहीं दे पाते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको पशुओं को खिलाई जाने वाली घास की कुछ महत्वपूर्ण किस्मों के बारे में बतायेंगे। (Animal Fodder)
बरसीम घास
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बरसीम घास का आता है। ये घास पशुओं के लिए सबसे अच्छी और पोष्टिक मानी जाती है।
इसमें कैल्शियम और फास्फोरस की पर्याप्त मात्रा पाई जाती हैं। वहीं पशु भी इस स्वादिष्ट घास को बहुत ही चाव से खाते हैं। इससे पशुओं की पाचन क्रिया भी सही रहती है। (Animal Fodder)
जिरका घास
इस लिस्ट में दूसरा नाम जिरका घास का आता है। इस घास की बुवाई भी आसान होती है क्योंकि बरसीम घास के मुकाबले जिरका घास में कम सिंचाई की जरूरत पड़ती हैं। इस घास की खेती का उन्नत समय अक्टूबर से नवंबर महीना है।
नेपियर घास
नेपियर घास गन्ने की तरह दिखती है। ये दुधारू पशुओं के लिए आहार के रूप में बहुत ही पोष्टिक मानी जाता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसकी फसल बहुत ही कम समय में हो जाती है। (Animal Fodder)