Good News for Samsung Customers: Samsung ला रहा 50MP कैमरे वाला एक और धांसू फोन, मिलेगी इतने mAh की बैटरी और कमाल के फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट...
Good News for Samsung Customers: Samsung is bringing another Dhansu phone with 50MP camera, will get so many mAh battery and amazing features, see full list... Good News for Samsung Customers: Samsung ला रहा 50MP कैमरे वाला एक और धांसू फोन, मिलेगी इतने mAh की बैटरी और कमाल के फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट...




Good News for Samsung Customers :
नया भारत डेस्क : Samsung Galaxy स्मार्टफोन यूज करने वालो के लिए अच्छी खबर है. सैमसंग के पुराने गैलेक्सी डिवाइस में जल्द ही एक कमाल का फीचर मिलने वाला है. देखें स्मार्टफोन्स की लिस्ट....अगर आप भी पुराना Samsung Galaxy स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग के पुराने गैलेक्सी डिवाइस में जल्द ही एक कमाल का फीचर मिलने वाला है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सैमसंग के लेटेस्ट “इमेज क्लिपर” फीचर की, जिसे कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में पहली बार पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी वीडियो या फोटो से तस्वीरों को जल्दी से कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर सैमसंग के पुराने गैलेक्सी डिवाइसेस में मिलने वाला है। अगर आप भी गैलेक्सी डिवाइस यूज कर रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट में देखें आपके फोन का नाम है या नहीं. (Good News for Samsung Customers)
इन फोन्स में मिलेगा इमेज क्लिपर फीचर :
GaryeonHan की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस20, एस21 और एस22 सीरीज, गैलेक्सी नोट 20 और नोट 20 अल्ट्रा, गैलेक्सी जेड फोल्ड 2, जेड फोल्ड 3 और जेड फोल्ड 4 के साथ साथ गैलेक्सी जेड फ्लिप और जेड फ्लिप 5G, गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4, सभी को इमेज क्लिपर (Image Clipper) फीचर मिलेगा। इसका मतलब है कि नया फीचर दुनियाभर के लाखों सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। OneUI 5.1 अपडेट में ये खास फीचर शामिल होगा। (Good News for Samsung Customers)
वन यूआई 5.1 अपडेट में क्या है खास :
वन यूआई 5.1 (One UI 5.1) ने इमेज क्लिपर समेत कई नए फीचर्स पेश किए। कहा जा रहा है कि यह अपडेट बेहद फीचर रिच है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चुनिंदा सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट्स को भी आने वाले दिनों में अपडेट मिल सकता है। एक्सपर्ट रॉ, इम्प्रूव्ड फोटो रीमास्टर, मल्टी कंट्रोल, मोड और रूटीन के लिए इंडिपेंडेट बैकग्राउंड, और नए लॉक स्क्रीन पर्सनलाइजेशन ऑप्शन वन यूआई 5.1 में शामिल कई नए फीचर्स में से कुछ हैं। गैलरी ऐप में नई सर्च कैपेबिलिटीज आपको लोगों के चेहरों पर टैप करके उनका पता लगाने देती हैं। (Good News for Samsung Customers)