SBI Gold Sale : SBI बेच रहा बाजार से सस्ता सोना! कीमत बाज़ार से भी कम, जल्दी खरीद लें, यहाँ चेक करें लेटेस्ट रेट...
SBI Gold Sale: SBI is selling gold cheaper than the market! Price is less than market, buy fast, check here latest rate... SBI Gold Sale : SBI बेच रहा बाजार से सस्ता सोना! कीमत बाज़ार से भी कम, जल्दी खरीद लें, यहाँ चेक करें लेटेस्ट रेट...




SBI Gold Sale :
नया भारत डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आपको खास ऑफर मिल रहा है. आप 6 मार्च यानी कल से सस्ता गोल्ड खरीद सकते हैं. एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि इस ऑफर में आपको 10 ग्राम सोना कितने रुपये का मिल रहा है : (SBI Gold Sale)
SBI ने किया ट्वीट :
स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि सॉवरेन गोल्ड बांड के साथ अपने निवेश पर सुनिश्चित रिटर्न और सुरक्षा प्राप्त करें. इसके साथ ही एसबीआई ने 6 कारण बताएं है कि आपको क्यों सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाना चाहिए- (SBI Gold Sale)
मिल रहे 6 बड़े फायदे :
- आपको इसमें एश्योर्ड रिटर्न की सुविधा मिलेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को हर साल 2.5% की दर से ब्याज मिलेगा. यह ब्याज छमाही आधार पर मिलेगा.
- कैपिटल गेन टैक्स से राहत मिल जाएगी.
- इस तरह के गोल्ड को संभाल कर रखने का कोई झंझट नहीं है.
- इसके साथ ही किसी भी तरह की जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा.
- सीधे आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएगा SGB
- लोन की सुविधा के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल
कितनी है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत?
इस योजना के तहत सस्ता सोना 6 से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध रहेगा. इसके लिए इश्यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. (SBI Gold Sale)
कहां खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), निर्धारित डाकघरों मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीदे जा सकते हैं. (SBI Gold Sale)
कितने साल बाद मैच्योरिटी :
Sovereign Gold Bond की मैच्योरिटी 8 साल की होती है. लेकिन पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर आप इस स्कीम से निकल सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकता है लेकिन गोल्ड बॉन्ड को गिरवी रखना होगा. (SBI Gold Sale)