Government Scheme: देशभर में महिलाओं को केंद्र सरकार दे रही है 2.20 लाख रुपये कैश-25 लाख का लोन, आपको मिले क्या? जानिए हकीकत...
Government Scheme: The central government is giving Rs 2.20 lakh cash-25 lakh loan to women across the country, did you get it? Know the reality... Government Scheme: देशभर में महिलाओं को केंद्र सरकार दे रही है 2.20 लाख रुपये कैश-25 लाख का लोन, आपको मिले क्या? जानिए हकीकत...




Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana :
नया भारत डेस्क : देश की सरकार समय-समय पर महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं चला रही है. केंद्र सरकार द्वारा देश की महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा गया है कि केंद्र सरकार पीएम नारी शक्ति योजना के तहत देश की महिला नागरिकों को 2.20 लाख रुपये का लोन प्रदान कर रही है। (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana)
वायरल हो रहे इस संदेश में गलत जानकारी दी गई है। इसमें लोगों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करने के लिए कहा गया है, जो एक तरीके से जाल में फंसाने जैसा है। इस बीच फर्जी मैसेज का भंडाफोड़ करते हुए PIB ने कहा है कि यह मैसेज फेक है। PIB ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी किसी सहायता की घोषणा नहीं की गई है। (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana)
PIB ने किया बड़ा खुलासा : PIB Fact Check अकाउंट द्वारा एक ट्वीट में कहा गया, ‘इंडियन जॉब’ यूट्यूब नाम के एक चैनल द्वारा दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं को 2 लाख 20 हजार रुपए देने जा रही है। यह दावा फेक है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है।’ (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana)
पीआईबी समय-समय पर सलाह देता है कि लोगों को वायरल संदेश के रूप में भेजे जा रहे ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
PIB द्वारा संदेशों की तथ्य-जांच करवाएं : यदि आपको ऐसा कोई संदेहास्पद संदेश मिलता है, तो आप इसकी सत्यता को जान सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि मैसेज सही है या नहीं। इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in पर मैसेज करना होगा। वैकल्पिक रूप से आप तथ्य की जांच के लिए +918799711259 पर व्हाट्सएप संदेश भी भेज सकते हैं। आप अपना संदेश [email protected] पर भी भेज सकते हैं। (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana)