Airtel Recharge Plan Price Hike : Airtel यूज़र्स को बड़ा झटका! कंपनी ने महंगे किये अपने ये दो रिचार्ज प्लान, जाने नया अपडेट...

Airtel Recharge Plan Price Hike: Big shock to Airtel users! The company has made these two recharge plans expensive, know the new update... Airtel Recharge Plan Price Hike : Airtel यूज़र्स को बड़ा झटका! कंपनी ने महंगे किये अपने ये दो रिचार्ज प्लान, जाने नया अपडेट...

Airtel Recharge Plan Price Hike : Airtel यूज़र्स को बड़ा झटका! कंपनी ने महंगे किये अपने ये दो रिचार्ज प्लान, जाने नया अपडेट...
Airtel Recharge Plan Price Hike : Airtel यूज़र्स को बड़ा झटका! कंपनी ने महंगे किये अपने ये दो रिचार्ज प्लान, जाने नया अपडेट...

Airtel Recharge Plan Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : एयरटेल कंपनी ने अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत चुपके से बढ़ा दी है। एयरटेल के इन प्रीपेड प्लान की कीमत में 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। एयरटेल के ये दोनों प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब नई कीमत के साथ लिस्ट किए गए हैं। बता दें कंपनी ने पिछले दिनों मोबाइल टैरिफ बढ़ाने को लेकर संकेत दिए थे। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने ARPU की दर 200 रुपये से 300 रुपये करने की बात कही थी। (Airtel Recharge Plan Price Hike)

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने 118 रुपये और 289 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान को महंगा किया है। एयरटेल का 118 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 129 रुपये का हो गया है। वहीं, 289 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत अब 329 रुपये हो गई है। इन दोनों प्रीपेड प्लान को कंपनी ने Airtel की वेबसाइट के साथ-साथ Airtel Thanks ऐप पर लिस्ट कर दिया है। (Airtel Recharge Plan Price Hike)

Airtel 129 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में 12GB डेटा मिलता है। यह एक डेटा पैक है, जिसकी वजह से यूजर्स इस रिचार्ज को किसी एक्टिव प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले इस प्लान की कीमत 118 रुपये थी यानी 1GB डेटा के लिए 9.83 रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब यूजर्स को 1GB डेटा के लिए 10.75 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। (Airtel Recharge Plan Price Hike)

Airtel 329 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, 300 फ्री SMS और कुल 4GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को फ्री हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, Apollo 24|7 सर्कल का भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। (Airtel Recharge Plan Price Hike)