Tata Motors Cars Price Hike : कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! 17 जुलाई से महंगी हो जाएंगी ये कारें, जाने कितनी होगी कीमतों में बढ़ोत्तरी...
Tata Motors Cars Price Hike: Big news for car buyers! These cars will become expensive from July 17, don't know how much the prices will increase... Tata Motors Cars Price Hike : कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! 17 जुलाई से महंगी हो जाएंगी ये कारें, जाने कितनी होगी कीमतों में बढ़ोत्तरी...




Tata Motors Cars Price Hike:
नया भारत डेस्क : टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम से लेकर सामान्य कार की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है. कार खरीदारों को टाटा मोटर्स की ओर से बड़ा झटका मिला है. अब अगर टाटा मोटर्स की कारें खरीदनी हैं तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि इस महीने के 17 तारीख यानी कि 17 जुलाई से टाटा मोटर्स की सभी मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया जाएगा. 17 जुलाई से टाटा मोटर्स की कारें महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर 0.6% की औसत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. (Tata Motors Cars Price Hike)
महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कार :
टाटा मोटर्स ने अपनी सभी कार पर 0.6 फीसदी की दर से कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर आप कोई 10 लाख रुपए तक की कार को खरीदते हैं तो ये यहां आपको 6000-7000 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ सकते हैं. हालांकि ये काफी मामूली रकम है लेकिन ग्राहकों को 17 जुलाई के बाद से टाटा मोटर्स की सभी कार महंगी मिलने वाली हैं. (Tata Motors Cars Price Hike)
Tata Motors: कैसे रहे जून सेल्स के आंकड़ें
टाटा मोटर्स ने भी अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स को जारी कर दिया है. टाटा मोटर्स की सेल्स में मामूली बढ़त देखने को मिली है. जून महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. टाटा मोटर्स की Tata Nexon और Tata Punch जैसी SUVs की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. (Tata Motors Cars Price Hike)
टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि कंपनी की कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर 1 फीसदी की वृद्धि हुई है. जून के महीने में बिक्री का आंकड़ा 80383 यूनिट्स का रहा. कंपनी ने जून 2022 में 79606 वाहनों की बिक्री की थी. Tata Motors ने बताया कि घरेलू यात्री वाहन बिक्री 5 फीसदी ज्यादा रही. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वाहन भी शामिल हैं. डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 47235 यूनिट्स रही. जबकि जून 2022 में ये 45197 यूनिट्स थी. (Tata Motors Cars Price Hike)
SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की डिमांड में तेजी :
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री वाहन उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि ये मांग मुख्य रूप से नए वाहनों, खास तौर पर SUV और Electric Vehicle Segment में बढ़ी है. (Tata Motors Cars Price Hike)