Fraud Alert : सावधान! रिवार्ड प्वाइंट के नाम बुजुर्ग से 50000 रूपए की ठगी, OTP बना कारण, जाने क्या है पूरा मामला...
Fraud Alert: Beware! Elderly cheated of Rs 50,000 in the name of reward point, OTP became the reason, know what is the whole matter... Fraud Alert : सावधान! रिवार्ड प्वाइंट के नाम बुजुर्ग से 50000 रूपए की ठगी, OTP बना कारण, जाने क्या है पूरा मामला...




Fraud Alert :
नया भारत डेस्क : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 63 साल के सीनियर सिटीजन ने बैंक के नाम पर रिवॉर्ड पॉइंट रीडिम करने के लालच में आकर लगभग 50,000 रुपये गंवा दिए। समाचार एजेंसी के अनुसार पुलिस ने सोमवार को कहा कि पीड़ित पहले नवी मुंबई में एक बिजनेस कंसल्टेंसी फर्म के साथ काम करता था। उसे 18 अगस्त को एक बैंक से एक मैसेज मिला, जहां उसका अकाउंट था। इसमें उसके रिवार्ड प्वाइंट बताए गए थे। उस दिन 5,899 रुपये मूल्य के रिवार्ड प्वाइंट एक्सपायर होने वाले थे। (Fraud Alert)
ये है धोखाधड़ी की कहानी
पुलिस ने कहा कि मैसेज में ग्राहक आईडी के साथ एक लिंक भी था जिसे भेजने वाला चाहता था कि वह क्लिक करे। चूंकि संदेश में दी गई आईडी बैंक में उसकी ग्राहक आईडी के समान थी, इसलिए पीड़ित ने इसे असली मान लिया। (Fraud Alert)
OTP बना कारण
अधिकारी ने कहा लिंक पर क्लिक करने और निर्देशों का पालन करने के बाद पीड़ित को एक ओटीपी मिला, जिसे उसने सिस्टम में डाला और कुछ ही सेकंड में उसके बैंक खाते से 49,983 रुपये डेबिट हो गए। उन्होंने डेबिट की गई अमाउंट का ट्रांजेक्शन नहीं किया था, वह बैंक गया और पता चला कि पैसा दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति शनिवार को पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम के नियमों के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (Fraud Alert)