Ladli Behna Yojana : बड़ी खुशखबरी! इस योजना के तहत अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए, सरकार ने किया ऐलान...
Ladli Behna Yojana: Great news! Under this scheme, women will now get Rs 1000 every month, the government announced... Ladli Behna Yojana : बड़ी खुशखबरी! इस योजना के तहत अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए, सरकार ने किया ऐलान...




Ladli Behna Yojana :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर महिलाओं के लिए काफी सारी स्कीम्स का संचालन कर रही हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए एक खास स्कीम का संचालन कर रही है। जिसका नाम लाड़ली बहना योजना है। इस समय योजना को लेकर काफी सारी बाते हो रही हैं। जैसे कि जिन बहनों ने योजना के लिए आवेदन कर दिया है उनके खाते में पैसे कब तक ट्रांसफर किए जाएंगे। इन बातों पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करा दिए हैं। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो चलिए इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। (Ladli Behna Yojana)
लाड़ली बहना योजना की डिटेल
आपको बता दें लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य सरकार पैसे ट्रांसफर कर रही है। वहीं बीते दिनों राज्य सरकार ने ये फैसला लिया था कि अब राज्य की 21 साल से 23 साल की महिलाओं को भी शामिल किया जाए। इस योजना के तहत सभी जाति की महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इस हिसाब से राज्य सरकार महिलाओं के खाते में सालाना 12,000 रुपये ट्रांसफर करेगी। वहीं सरकार ने इस बार महिलाओं के खाते में पैसे बढ़ाकर ट्रांसफर करने की भी बात की है। (Ladli Behna Yojana)
लाड़ली बहना योजना में कैसे आवेदन करें?
लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं के द्वारा पहले से भरी जानकारी का पत्र भरने की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा उक्त कैंप, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी केंद्रो में भी आवेदन कर सकते हैं।
इस फॉर्म को भरने के बाद वार्ड, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी के जरिए ऑनलाइन भेजी जाएगी।
इसके बाद इसकी रसीद जरुर प्राप्त कर लें।
ये रसीद मैसेज, व्हाट्सअप के द्वारा भी मिलती है।
ये भरा गया आवेदन पत्र बिल्कुल फ्री है।
लाड़ली बहना योजना में जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
आवेदक की फोटो
बैंक खाते की डीटेल्स
मोबाइल नंबर
जन्म प्रमाण पत्र
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
लाडली बहना योजना में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाएं सभी लाभ उठा सकती हैं।
इसके साथ में महिला को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
इस योजना में आवेदन करने की तारीख 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
वहीं जिस महिला के परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से ज्यादा होगी उनको लाभ प्राप्त नहीं होगा।
इसके बाद जिन परिवारों की सदस्यता इनकम टैक्सपेयर्स के द्वारा होगी उनको योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
इसके अलावा अगर परिवार का कोई शख्स सरकारी नौकरी करता है तो वह योजना से वंचित रहेगा।