Gold New Rules : गोल्ड और उसके आभूषण खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर! 1 अप्रैल से लागू होगा ये बड़ा बदलाव, यहाँ देखियें सरकार का नया आदेश...

Gold New Rules: Important news for those who buy gold and its jewellery! This big change will be implemented from April 1, see here the government's new order... Gold New Rules : गोल्ड और उसके आभूषण खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर! 1 अप्रैल से लागू होगा ये बड़ा बदलाव, यहाँ देखियें सरकार का नया आदेश...

Gold New Rules : गोल्ड और उसके आभूषण खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर! 1 अप्रैल से लागू होगा ये बड़ा बदलाव, यहाँ देखियें सरकार का नया आदेश...
Gold New Rules : गोल्ड और उसके आभूषण खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर! 1 अप्रैल से लागू होगा ये बड़ा बदलाव, यहाँ देखियें सरकार का नया आदेश...

Gold Jewellery New Rules :

 

नया भारत डेस्क : सोने और चांदी खरीदने वालो के लिए बड़ी खबर है, सरकार ने नया आदेश जारी किया है. कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि 31 मार्च 2023 के बाद बिना HUID हॉलमार्क वाले गोल्ड और गहने नहीं बिक सकेंगे. उपभोक्ता मामले विभाग ने कहा, उपभोक्ता के बीच 4 डिजिट और 6 डिजिट हॉलमार्किंग को लेकर कंफ्यूजन दूर करने के लिए अहम फैसला लिया गया है. (Gold Jewellery New Rules)

1 अप्रैल 2023 से लागू होगा नियम :

नए फैसले के बाद 1 अप्रैल 2023 से सिर्फ 6 डिजिट Alphanumeric Hallmarking ही मान्य होंगे. बिना इसके सोना और गहना नहीं बिकेगा. उपभोक्ता हित में उपभोक्ता मामले विभाग का अहम फैसला है. 4 डिजिट वाली हॉलमार्किंग पूरी तरह होगी बंद. आपको बता दें कि सरकार ने गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले कवायद शुरू की थी. (Gold Jewellery New Rules)

देश में 1338 हॉलमार्किंग सेंटर :

देश में 339 सेंटर हैं जो Gold & Artefacts Manufacturing/ Production करते हैं. उन सभी क्षेत्रों में BIS के सेंटर उपलब्ध. देश में अब 1338 हॉलमार्किंग सेंटर हैं. 85% से ज्यादा क्षेत्र को इन सेंटर के जरिए कवर किया गया है. (Gold Jewellery New Rules)