Google I/O 2024: पूरी तरह बदला Gmail यूज करने का अंदाज,गूगल ने दिए कमाल के AI फीचर, जेमिनी 1.5 प्रो अब वर्कस्पेस लैब्स पर उपलब्ध... बहुत कुछ है खास....
Google I/O 2024: Completely changed the way of using Gmail, Google has given amazing AI features, Gemini 1.5 Pro now available on Workspace Labs... there is a lot special... Google I/O 2024: पूरी तरह बदला Gmail यूज करने का अंदाज,गूगल ने दिए कमाल के AI फीचर, जेमिनी 1.5 प्रो अब वर्कस्पेस लैब्स पर उपलब्ध... बहुत कुछ है खास....




Google I/O 2024:
नया भारत डेस्क : गूगल ने 14 मई को हुए I/O इवेंट में कई बड़े ऐलान किए। इसमें एआई पर ज्यादा फोकस रहा। कंपनी ने इस इवेंट में Gemini AI को दिए गए अपग्रेड्स के बारे में बताया। गूगल ने कहा कि वर्कस्पेस के टास्क्स में यूजर्स को जेमिनी पावर्ड एआई ऑटोमेशन देखने को मिलेगा। इसके लिए गूगल जल्द ही वर्कस्पेस के साइड पैनल में Gemini 1.5 Pro को उपलब्ध करा देगा।(Google I/O 2024)
वर्कस्पेस में जेमिनी का काम होगा कि यह फाइल, ईमेल या दूसरे ऐप्स से डेटा को सर्च करने में लगने वाले समय की बचत करेगा। वर्कस्पेस का नया साइड पैनल सबसे पहले जीमेल, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स और ड्राइव के लिए रोलआउट होगा। पिचाई ने कहा कि गूगल एक दशक से अधिक समय से एआई (AI) में निवेश कर रहा है. पिचाई ने कहा कि कंपनी को आगे कई अवसर दिख रहे हैं. उन्होंने Google I/O 2024 के सेंट्रल थीम जेमिनी इरा के बारे में विस्तार से बताया और जेमिनी के उपयोग के बारे में बताया.
We’re expanding an improved version of Gemini 1.5 Pro with 1 million tokens to all developers globally. #GoogleIO pic.twitter.com/gf9iGHbzLQ
— Google (@Google) May 14, 2024
नया फीचर Ask Photos लॉन्च
टेक दिग्गज ने एक नया फीचर Ask Photos पेश किया है. जैमिनी मॉडल्स की मदद से फोटोज और वीडियो को आसानी से खोज पाएंगे. (Google I/O 2024)
जेमिनी 1.5 प्रो अब Workspace Labs पर उपलब्ध
10 लाख टोकन के साथ जेमिनी 1.5 प्रो अब सभी डेवलपर्स और उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. टेक दिग्गज ने प्राइवेट व्यू में डेवलपर्स के लिए कॉन्टेक्स्ट विंडो को बढ़ाकर 20 लाख टोकन कर दिया है. इस बीच 10 लाख टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो के साथ जेमिनी एडवांस्ड अब 35 भाषाओं में उपलब्ध है. जेमिनी 1.5 प्रो अब वर्कस्पेस लैब्स पर उपलब्ध है. (Google I/O 2024)
AI एजेंट्स अगली बड़ी छलांग
इवेंट के दौरान पिचाई ने एजेंट्स का परिचय कराते हुए कहा कि एआई को सभी के लिए उपयोगी बनाना गूगल का अंतिम लक्ष्य है. एआई एजेंट इस दिशा में एक बड़ा अगला कदम है.(Google I/O 2024)
कस्टमाइज्ड स्मार्ट रिप्लाइ की सुविधा
जीमेल के लिए यूजर्स को 'Contextual Smart Reply' का फीचर भी मिलेगा। यह फीचर मौजूदा एआई-पावर्ड स्मार्ट रिप्लाइ और स्मार्ट कंपोज टूल जैसा है। दरअसल, नया एआई-पावर्ड फीचर ईमेल के कॉन्टेक्स्ट को समझता है और यूजर को इसी का कस्टमाइज्ड रिप्लाइ देता है। यह फीचर भी वर्कस्पेस लैब्स के मोबाइल और वेब यूजर्स के लिए जुलाई की शुरुआत में रोलआउट होगा. (Google I/O 2024)
एआई-पावर्ड इमेज को कर सकेंगे ड्रैग और ड्रॉप
गूगल ने I/O इवेंट में बताया कि यूजर जल्द ही अपने जीमेल, गूगल मेसेज और दूसरे ऐप में एआई जेनरेटेड इमेज को ड्रैग और ड्रॉप कर सकेंगे। साथ ही कंपनी यूट्यूब यूजर्स के लिए यूट्यूब वीडियो में किसी खास इन्फॉर्मेशन को सर्च करने के लिए 'Ask this video' का ऑप्शन भी देने वाली है। बताते चलें कि जेमिनी 1.5 प्रो को अब ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है. (Google I/O 2024)