Monkey's Viral-News : शरारती बन्दर को मालिक ने दी अनोखी सजा, धुलवाएं इतने बर्तन कि बन्दर की भी निकल गयी साड़ी हवा- देखें मजेदार वीडियो...
Monkey's Viral-News: The owner gave a unique punishment to the mischievous monkey, washed so many utensils that even the monkey's saree was blown out - watch the funny video... Monkey's Viral-News : शरारती बन्दर को मालिक ने दी अनोखी सजा, धुलवाएं इतने बर्तन कि बन्दर की भी निकल गयी साड़ी हवा- देखें मजेदार वीडियो...




Monkey's Viral-News :
नया भारत डेस्क : बन्दर अपने अतरंगी कारनामों के लिए जाने जाते है. वे हर मौके पर शरारत करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. कभी किसी जानवर को परेशान करना हो या किसी को थप्पड़ मारकर भागना हो बंदर वो सभी चीजें करते हैं. सोशल मीडिया पर अभी बंदर का ही वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो किसी के घर में घुसकर बंदर धो रहा है. सामने से एक महिला आती है और उसे और भी कई बर्तन पकड़ा देती है. बंदर भी बिना शिकायत के ये काम किए जा रहा है. (Monkey's Viral-News)
बंदर ने धोए बर्तन
वायरल वीडियो देख मालूम होता है कि बंदर पालतू है और उसे किसी हरकत की सजा मिली है. उसे बर्तन धोने वाली जगह पर बैठाया जाता है और जूठे बर्तन पकड़ा दिए जाते है. बंदर भी चुपचाप एक के बाद एक बर्तनों को धोने लगता है. इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बंदर को और भी कई सारे बर्तन एक के बाद एक पकड़ा दिए जाते हैं. (Monkey's Viral-News)
यहां देखिए वीडियो-