Husband Wife Viral News: बंद कमरे में प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी, तभी अचानक आ पहुंचा पति, फिर जो हुआ... नज़ारा देख आपके होश उड़ जायेंगे- यहाँ देखें वीडियो...
Husband Wife Viral News: The wife was celebrating with her lover in a closed room, then suddenly the husband arrived, then what happened ... You will be shocked to see the scene - watch the video here ... Husband Wife Viral News: बंद कमरे में प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी, तभी अचानक आ पहुंचा पति, फिर जो हुआ... नज़ारा देख आपके होश उड़ जायेंगे- यहाँ देखें वीडियो...




Husband Wife Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या सामने आ जाए, कभी कुछ पता नहीं चलता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है तो कई बार आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो पति और पत्नी से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ सामने आया है जो किसी का भी दिमाग घुमा देगा. (Husband Wife Viral News)
पति ने बनाया रंगे हाथ पकड़ने का प्लान
दरअसल वीडियो पत्नी की बेवफाई से जुड़ा है, जिसने अपने पति के साथ विश्वासघात किया. वो किसी और के रिलेशन में आ गई. मालूम होता है कि पति को जब इसका शक हुआ तो उसने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. पति घर से ऑफिस की बात कहकर निकला, इधर पत्नी ने तुरंत अपने प्रेमी को घर बुला लिया. अब दोनों बिस्तर पर लेटे थे कि तभी पति कैमरा ऑन कर सीधे कमरे पहुंच गया. (Husband Wife Viral News)
कैमरा लेकर कमरे में घुसा पति
ऑन कैमरा पति कमरे में घुस गया है. इधर पत्नी ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा, उसके होश उड़ गए. हैरानी की बात है कि पत्नी उल्टा पति से सवाल पूछती है कि क्या हुआ? इधर जवाब मिलता है कि कुछ नहीं हुआ? वही हुआ जो मुझे पता चला था. प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने जाने के बावजूद पत्नी उल्टा पति पर चढ़ बैठती है. पूछती है कि पता चल गया तो क्या हुआ. करना क्या है? पति जवाब देता है कि करना कुछ नहीं है. मगर सबकुछ खत्म हो गया. (Husband Wife Viral News)
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-