Lion attack Viral Video: पति से बहस करने के चक्कर में महिला उतर गई सीधे कार से ही बार, मगर उसकी यही भूल हुई सबसे बड़ी गलती साबित-देखे विडियो...
Lion attack Viral Video: In order to argue with her husband, the woman got down directly from the car, but this mistake proved to be her biggest mistake – watch the video… Lion attack Viral Video: पति से बहस करने के चक्कर में महिला उतर गई सीधे कार से ही बार, मगर उसकी यही भूल हुई सबसे बड़ी गलती साबित-देखे विडियो...




Lion attack Viral Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया हैरान करने वाली चीजों से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं तो कई बार आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. (Lion attack Viral Video)
कार से उतर गई पत्नी
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई इस घटना की शुरुआत में देखते हैं कि जंगल में एक कार अचानक रुक गई. सफेद रंग की कार के रुकते ही ड्राइवर सीट से एक महिला बाहर निकलकर आती है. उसने कार का दरवाजा बंद किया और गुस्से में दूसरी तरफ जा पहुंची. देखकर मालूम होता है कि महिला पिछली सीट पर बैठे अपने पति पर बिफर पड़ी. (Lion attack Viral Video)
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो