Girls Fight Video: दिन-दहाड़े लड़कियों की बीच फाइटिंग, बीच सड़क पर मचा गदर- देखिए ये ये वायरल वीडियो.....
Girls Fight Video: Fighting between girls in broad daylight, mutiny in the middle of the road... watch this viral video..... Girls Fight Video: दिन-दहाड़े लड़कियों की बीच फाइटिंग, बीच सड़क पर मचा गदर- देखिए ये ये वायरल वीडियो.....




Girls Fight Video :
नया भारत डेस्क : कई मौकों पर लड़कियों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है. तनाव भरी जिंदगी में बहुत लोग धैर्य खोते जा रहे हैं, लिहाजा मामला तुरंत मार-पिटाई तक पहुंच जाता है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ युवक ही मार-पिटाई में आगे रहते हैं. इसमें महिलाएं और लड़कियां भी पीछे नहीं रहती हैं. बहुत से ऐसे नजारे देखने को मिले हैं, जब महिलाएं आपस में लात-घूंसों की बारिश करती दिखी हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो है कुछ लड़कियों का जो आपस में किसी बात को लेकर गुथ जाती हैं. फिर क्या था मामला देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच जाता है. लड़कियां आपस में ही एक दूसरे को लात-घूंसों स पीटने लगती हैं. वीडियो खूब वायरल है.
लड़कियों के बीच मारपीट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कियां में किसी बात को लेकर बहस होते ही और फिर मामला मार-पिटाई तक पहुंच जाता है. दो लड़कियां आपस में मिल जाती हैं और सामने वाली लड़की को पीटने लगती हैं. कभी दोनों मिलकर उसके बाल खींचने लगती हैं तो कभी लात-घूंसों की बौछार करके दूसरी लड़की को जमीन पर गिरा देती हैं.
खूब चले लात-घूंसे
लड़कियों के बीच इस मारपीट के वीडियो को choudhary.dharmander नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘वैलेंटाइन का लफड़ा.’ लड़कियों के बीच आखिर मारपीट क्यों हो रही हैं इसके बारे में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है. एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है,