Baaz Ka Video: बाज के कैमेरा में कैद सबसे खतरनाक हमले और शिकार -देखें वीडियो...

Baaz Ka Video: Most Dangerous Attacks and Victims Captured in Baaz's Camera - Watch Video... Baaz Ka Video: बाज के कैमेरा में कैद सबसे खतरनाक हमले और शिकार -देखें वीडियो...

Baaz Ka Video: बाज के कैमेरा में कैद सबसे खतरनाक हमले और शिकार -देखें वीडियो...
Baaz Ka Video: बाज के कैमेरा में कैद सबसे खतरनाक हमले और शिकार -देखें वीडियो...

Baaz Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में जमीन पर शेर, पानी में मगरमच्छ और हवा में बाज को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में एक माना जाता है. ये आकार में खुद से बड़े शिकार को भी आसानी से काबू में कर लेते हैं. इनमें अगर बाज की बात करें तो ये आसमान से कई किलोमीटर नीचे जमीन पर अपने शिकार को खोज लेता है. चंद लम्हे में बाज शिकार के करीब पहुंचता है और हवा में उड़ाकर ले जाता है. मगर क्या कभी आपने किसी बाज को लड़की पर हमला करते देखा है? आज एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.

लड़की को रडार पर ले गया बाज

आसमान में उड़ रहा बाज शिकार की तलाश में था कि तभी उसकी नजर खुले में मैदान में खड़ी अकेली लड़की पर पड़ी. बाज ने लड़की को अपना शिकार बनाने के लिए तुरंत जमीन पर उतर आया और उसे अपने पंजों में दबोच लिया. फ्रेम में ये दृश्य किसी को भी हैरान कर देगा. बाज लड़की को पंजों में दबोचकर हवा में उड़ा पाता इससे पहले ही थोड़ी दूर खड़े लोग तुरंत बचाने पहुंच गए. लोगों ने मिलकर किसी तरह लड़की को बाज के चंगुल से बचाया. 1:50 मिनट से देखिए वीडियो

यहां देखें लड़की और बाज का वीडियो