Cobra Video: JCB ने कुचला फिर भी फन फैला उठा कोबरा सांप, लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...

Viral Video: JCB crushed the cobra snake, yet the fun spread, people could not believe their own eyes- watch video... Viral Video: JCB ने कुचला फिर भी फन फैला उठा कोबरा सांप, लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...

Cobra Video: JCB ने कुचला फिर भी फन फैला उठा कोबरा सांप, लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...
Cobra Video: JCB ने कुचला फिर भी फन फैला उठा कोबरा सांप, लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...

cobra Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर खतरनाक जानवरों और जंगली जीव-जंतुओं से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो ऐसे होते हैं जो हमें डरा देते हैं तो कई बार हमारी आंखें तक फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो किंग कोबरा से जुड़ा है जिसपर विशाल जेसीबी से हमला किया जा रहा है. मगर फ्रेम में इस दौरान जो कुछ नजर आया शायद ही पहले ऐसा देखा होगा.

कोबरा पर हुआ जेसीबी से हमला

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा जमीन पर है कि तभी जेसीबी से बार-बार उसपर हमला होता है. हैरानी की बात है कि कोबरा हर बार चमत्कारिक रूप से उठ खड़ा होता है. कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि जेसीबी की पूरी ताकत से किंग कोबरा पर हमला किया गया, उसका फन कुचला गया और उसके पूरे शरीर पर कई बार हमला हुआ. मगर जैसी ही जेसीबी थोड़ा पीछे हटती है, किंग तुरंत फन उठाकर खड़ा हो जाता. इस दौरान उसका गुस्सा देखने लायक होता है.

यहां देखिए हैरान करने वाला वीडियो