Government Employees Salary:Level-3 की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, Pay Matrix में आया चेंज…
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पे-मैट्रिक्स, फिटमेंट फैक्टर, महंगाई भत्ता, HRA और ट्रैवल अलाउंस को जोड़कर बनती है. फिलहाल कर्मचारियों की लेवल-3 की सैलरी में बढ़ोतरी होगी




Government Employees Salary Level-3
नया भारत डेस्क : सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2016 से 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था, उसके बाद से उनके सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव हुआ. नया वेतनमान में ग्रॉस सैलरी करीब 14% बढ़ गई. हालांकि, इसके बाद मोदी सरकार ने DA को भी इसमें जोड़ना शुरू किया, जिससे सैलरी में और अंतर देखने को मिला. अपने पे-मैट्रिक्स के हिसाब से कोई भी कर्मचारी अपनी सैलरी की कैलकुलेशन कर सकता है.(Government Employees Salary )
छठे वेतन आयोग के मुकाबले 7वें वेतन आयोग में बड़ा फायदा मिला-(Government Employees Salary )
छठे वेतनमान में एंट्री लेवल पर बेसिक पे (Basic Salary) 7000 रुपए (पे बैंड 5200+ग्रेड पे 1800) थी. वहीं DA 125% प्रतिशत मिलता था, मतलब बेसिक से ज्यादा DA बनता था.(Government Employees Salary )
बाकी भत्ते और कटौती मिलाकर कर्मचारी के हाथ में 14,757 रुपए महीना आता था. लेकिन, 7वां वेतनमान लागू होने के बाद मंथली ग्रॉस-पे में बड़ा इजाफा किया गया. DA को शून्य करके फिर से रिवाइज किया गया. मौजूदा समय में कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसे जुलाई 2022 से लागू किया गया है.(Government Employees Salary )
पे-कमीशन बदलने पर कितनी बदली सैलरी?
छठे वेतन आयोग 7वां वेतन आयोग
7000 18000
13500 35400
21000 56100
46100 118500
80000 225000
90000 250000
फिटमेंट फैक्टर से जुड़ा पे-मेट्रिक्स-
पे-मैट्रिक्स (Pay Matrix) के आधार पर सैलरी बनती है. नए वेतनमान में पे-मैट्रिक्स को फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) से जोड़ा गया था. शुरुआती लेवल के कर्मचारी को 2.57 गुना फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी बनती है. मतलब पे मेट्रिक्स में लेवल 1 पर बेसिक 18 हजार रुपए प्रति माह है. वहीं, लेवल 18 पर यह 2.5 लाख रुपए प्रति माह है. यह व्यवस्था 1 जनवरी 2016 से लागू है.(Government Employees Salary )
लेवल-3 में कितना मिलती है पे-स्केल?
पहले समझिए पे-मैट्रिक्स क्या है और इससे कर्मचारियों की सैलरी पर क्या असर पड़ता है? और किस तरह सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलता है. 7वें वेतन के तहत पे-मैट्रिक्स लेवल 3 की बेसिक सैलरी पर पे-ग्रेड तय होता है. फिलहाल, level-3 में बेसिक पे स्ट्रक्चर न्यूनतम 21,700 रुपए है और अधिकतम या 40 इंक्रीमेंट के साथ 69,100 रुपए होता है.(Government Employees Salary )
ऐसे समझें लेवल-3 का सैलरी स्ट्रक्चर-
उदाहरण से समझते हैं. कोई भी सरकारी कर्मचारी अगर किसी डिपार्टमेंट में पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अंतर्गत आता है. उसका बेसिक मूल वेतन 21,700 रुपए है तो आइए जानते हैं कि उस कर्मचारी की कुल सैलरी कितनी होगी?(Government Employees Salary )
- लेवल और ग्रेड-पे: स्तर -3 (ग्रेड-पे-2000)
- स्थान: दिल्ली
- मूल वेतन (Basic Pay): 21,700 रुपए
- महंगाई भत्ता (DA): 8246 रुपए (मूल वेतन का 38%)
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA): 5,859 रुपए (27% / X शहर)(
- यात्रा भत्ता (Travelling Allowance): 4,968 रुपए (TA of Level-3 for A1 Class Cities)
- कुल सैलरी (Gross Salary) : 40,773 रुपए(Government Employees Salary )