रंगरेलियां मना रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए, ग्रामीणों ने बेदम पीटा, सिर मुंडवाए, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, फिर जो हुआ....
The loving couple was caught in an objectionable position, they shaved their heads, garlanded them with shoes and took them around the village, Boyfriend-girlfriend was caught in an objectionable position, Sahibganj, Jharkhand News, Jharkhand




Boyfriend-girlfriend was caught in an objectionable position
Sahibganj, Jharkhand News: प्रेमी-प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए। ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी। उनका सिर मुंडवाकर, जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया। मामला झारखंड के साहिबगंज का हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। फिर उन्हें जेल भेज दिया। आरोपियों में जोहन मालतो, राम पहाड़िया, डुमरी बीमा पहाड़िया, गुईया पहाड़िया, रामा पहाड़िया, ववीया पहाड़िया, गुईया पहाड़िया, मारकुश पहाड़ियां, कुदरुम पहाड़िया शामिल हैं।
झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहटे थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थति में पकड़ लिया। दोनों को रातभर बांधे रखा और उनकी जमकर पिटाई भी की। इसके बाद दोनों का सिर मुंडवाया और जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।