Groom Bride viral-News : पहनाने से पहले ही टूट गई वरमाला, तो चिंता में पड़ गई दुल्हन, फिर दुल्हे ने जो किया....- यहाँ देखें वीडियो...
Groom Bride viral-News: Varmala broke even before wearing, then the bride got worried, then what did the groom do....- Watch the video here... Groom Bride viral-News : पहनाने से पहले ही टूट गई वरमाला, तो चिंता में पड़ गई दुल्हन, फिर दुल्हे ने जो किया....- यहाँ देखें वीडियो...




Groom Bride viral-News :
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियोज हंसी मजाक के पल हमें खूब गुदगुदाते हैं, तो कई बार दोस्तों की दूल्हे के साथ मस्ती हंसी नहीं रुकनी देती. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. वीडियो स्टेज से जुड़ा है जहां दूल्हे ने ऐसा कुछ किया कि दुल्हन वहीं अपना दिल हार गई. दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है. (Groom Bride viral-News)
दिल हार गई दुल्हन
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. इसमें दोनों के हाथ में वरमाला है और दुल्हन सामने खड़े दूल्हे के गले में इसे डाल चुकी है. अब बारी आती है दूल्हे की, मगर उसने जैसी वरमाला दुल्हन के गले में डालनी चाही ये तुरंत टूट गई. दूल्हे के हाथ में वरमाला टूटते ही दुल्हन थोड़ी असहज हो गई. स्टेज से नीचे खड़े मेहमान भी चुपचाप खड़े रहे. मगर तभी दूल्हे ने ऐसा काम किया जिसने दुल्हन का दिल जीत लिया. (Groom Bride viral-News)
दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो-