RBI Alert : 1 जून से RBI का स्पेशल अभियान होगा शुरू! बैंक खोज-खोज कर लौटाएंगे लोगों के पैसे, यहाँ जाने पूरी डिटेल...
RBI Alert: RBI's special campaign will start from June 1! Banks will return people's money after searching, know the complete details here... RBI Alert : 1 जून से RBI का स्पेशल अभियान होगा शुरू! बैंक खोज-खोज कर लौटाएंगे लोगों के पैसे, यहाँ जाने पूरी डिटेल...




RBI Alert :
नया भारत डेस्क : आरबीआई ने बैंकों के लिए ‘100 Days 100 Pays’ कैंपने की घोषणा की है ताकि देश के प्रत्येक जिले में 100 दिनों के भीतर बैंक के टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स रकम का पता लगाया जा सके और उसका निपटान किया जा सके। केंद्रीय बैंक 10 साल से अधिक समय तक अनक्लेम्ड वाले डिपॉजिट लौटाने की मुहिम शुरू करेगी। मैच्योरिटी के 10 साल बाद तक रकम का कोई वारिस नहीं तो रकम अनक्लेम्ड मानकर अलग खाते में चली जाती है। (RBI Alert)
क्या कहा RBI ने
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने इस अभियान के बारे में कहा है कि इस तरीके से बैंकिंग सिस्टम में लावारिस जमा की मात्रा को कम करने और इश तरह की जमा राशि को उनके सही मालिकों या फिर दावेदारों तक पहुंचाया जा सकेगा। बता दें कि अनक्लेम्ड डिपॉजिट उसे कहा जाता है जिसमें 10 साल या उससे भी ज्यादा के वक्त से किसी भी तरह का कोई विड्रॉल या फिर ट्रांजैक्शन ना किया गया हो। इसे एक तरह का इनएक्टिव डिपॉजिट माना जाता है। (RBI Alert)
बनाया गया है एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल
इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अप्रैल को अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल की शुरुआत की थी। फिलहाल 10 साल से ज्यादा समय वाले अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए कई सारे बैंकों की वेबसाइट से होकर गुजरना पड़ता है। शक्तिकांत दास ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की पहली मॉनिट्री पॉलिसी कमेटी बैठक के नतीजों को जारी करते हुए कहा था कि आरबीआई की इस पहल से जमाकर्ताओं को बैंक में जमा उनका पैसा वापस पाने में सहायता मिलेगी। (RBI Alert)
बैंकों के पास कम हुआ है अनक्लेम्ड डिपॉजिट
सरकार के पास से मिले आंकड़ों से यह पता चलता है कि हाल ही में बैंकों के पास पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट में कमी आई है। यह एक साल पहले तक 48,262 करोड़ रुपये के स्तर पर था जो कि अब घट कर 35,012 करोड़ रुपये रह गया है। (RBI Alert)