IRCTC Tour : बदलते मौसम को देखते हुए IRCTC लेकर आया है उदयपुर घूमने का शानदार मौका, सिर्फ इतने रूपए के खर्च में होटल, फूड और घूमने की सर्विस, जाने कीमत और यात्रा से जुड़ी सारी डिटेल....
IRCTC Tour: In view of the changing weather, IRCTC has brought a great opportunity to visit Udaipur, hotel, food and tour service for just Rs. 1000, know the price and all the details related to the journey.... IRCTC Tour : बदलते मौसम को देखते हुए IRCTC लेकर आया है उदयपुर घूमने का शानदार मौका, सिर्फ इतने रूपए के खर्च में होटल, फूड और घूमने की सर्विस, जाने कीमत और यात्रा से जुड़ी सारी डिटेल....




IRCTC Tour :
नया भारत डेस्क : क्रिसमस और नए साल का समय उदयपुर घूमने के लिहाज से पीक समय माना जाता है। यहां ज्यादातर इस दौरान घूमने जाते हैं। झीलों के शहर उदयपुर को घूमने के लिए विंटर सीजन बेस्ट माना जाता है। उदयपुर का लोकल कुजीन, सिल्वर ज्वैलरी और राजस्थानी साड़ी आपको पसंद आएगी। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) आपके लिए उदयपुर घूमने का अच्छा ऑफर लेकर आया है। IRCTC सिर्फ 6,000 रुपये में उदयपुर घूमा रहा है। (IRCTC Tour)
उदयपुर टूर पैकेज
उदयपुर कैसे जाएं और लोकल में कैसे और कहां घूमा जाएं। तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी का टूर पैकेज 5,380 रुपये में मिल रहा है जिसमें होटल और फूड का खर्च शामिल है। झीलों के शहर उदयपुर रोमेंटिक शहरों में से एक हैं। यहां ज्यादातर लोग वीकेंड ट्रिप पर ज्यादा जाते. (IRCTC Tour)
Udaipur टूर पैकेज की कॉस्ट
उदयपुर का टूर पैकेज आपको स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी केटेगरी के हिसाब से मिल रहा है। टूर पैकेज की शुरुआत 5,380 रुपये से है। बाकी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिल जाएगी। टूर पैकेज की शुरुआत उदयपुर से होती। पहले दिन आपको रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, होटल जहां से आप चाहें वहां से आपको पिक किया जाएगा। (IRCTC Tour)
पहले दिन आपको सिटी पैलेस घुमाया जाएगा और बोट राइडिंग कराई जाएगी। उसके बाद आप होटल में ठहरेंगे। इस टूर पैकेज में उदयपुर तक पहुंचने का खर्च शामिल नहीं है। यहां आपको यानी उदयपुर आपको ट्रेन, फ्लाइट, बस या अपनी गाड़ी किसी भी माध्यम से अपने आप पहुंचना होगा। ये आपके टूर पैकेज की कॉस्ट में शामिल नहीं है। (IRCTC Tour)
दिखाई जाएंगी उदयपुर की ये जगह
टूर पैकेज में एकलिंगजी, हल्दीघाटी और नाथद्वार ले जाया जाएगा। पैकेज के तीसरे दिन आपको ब्रेकफास्ट के बाद कुंभलगढ़ किला घुमाया जाएगा। उसके बाद आप जिस भी तरीके से वापिस जाना होगा वहां यानी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, होटल आदि छोड़ दिया जाएगा। IRCTC के इस टूर पैकेज में होटल के ठहरने, नाश्ते और लोकल ट्रांसपोर्ट आदि का खर्च शामिल है। (IRCTC Tour)