Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched : भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X, मिलेगी दमदार Design और इंजन, जाने कीमत...
Triumph Speed 400 and Scrambler 400X Launched: Triumph Speed 400 and Scrambler 400 X launched in India, will get powerful design and engine, know the price... Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched : भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X, मिलेगी दमदार Design और इंजन, जाने कीमत...




Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched :
नया भारत डेस्क : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और बजाज ऑटो की सहायता से विकसित की गई है. ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि कंपनी ने पहली 10,000 बाइक्स के लिए कीमत को 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)
इस कीमत पर यह रॉयल एनफील्ड बाइक क्लासिक 350 के टॉप मॉडल से केवल 2,000 रुपये महंगी है. ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बजाज-ट्रायम्फ सहयोग की पहली मोटरसाइकिलें हैं और इन्हें बजाज द्वारा निर्मित, बजाज द्वारा बेचा जाएगा और बजाज द्वारा सर्विस किया जाएगा. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)
Triumph Speed 400 Design
ट्रायम्फ स्पीड 400 एक स्ट्रीट सेंटर्ड मोटरसाइकिल है और इसका डिजाइन बड़ी ट्रायम्फ स्पीड 900 से प्रेरित है. अपने आधुनिक-रेट्रो स्टाइल को ध्यान में रखते हुए, स्पीड 400 में एक ब्लैक-आउट इंजन, मशीनी पंख और एक गोल हेडलाइट है. एक साइड-स्लंग निकास. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)
इंजन भी दमदार
ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने 398cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 8,000rpm पर 40 बीएचपी की पॉवर और 6,500rpm पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें स्लीपर असिस्ट क्लच भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 28 kmpl की माइलेज मिलेगी. सुरक्षा के लिहाज से बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं. बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर लगाए गए हैं. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)
Speed 400 Scrambler 400 X Features and Specifications
दोनों मोटरसाइकिलों के फ्रंट में 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ जोड़ा गया है. दोनों एंट्री-लेवल ट्रायम्फ बाइक के रियर में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS के साथ 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं, स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को भी उनके डिजाइन एथॉस द्वारा अलग किया गया है. पहले में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि दूसरे के फ्रंट में 19-इंच का व्हील और पीछे दोहरे उद्देश्य वाले टायर के साथ 17-इंच का व्हील मिलता है. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)
स्क्रैम्बलर 400 एक्स की सीट हाइट 835 मिमी है, जो स्पीड 400 से 45 मिमी ऊंची है. स्क्रैम्बलर का व्हीलबेस भी लंबा है, जबकि ये दोनों में भारी भी है. जैसा कि कहा गया है, इन दोनों बेबी ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों को सभी एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ पेश किया गया है. ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि Scrambler 400 X की कीमत स्पीड 400 के मुकाबले ज्यादा होने वाली है. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)