Electric Auto : कमाल का है ये इलेक्ट्रिक ऑटो, सिर्फ 15 मिनट में होगा चार्ज, मिलेंगे कई शानदार फीचर, कीमत सिर्फ इतनी...

Electric Auto: This electric auto is amazing, it will charge in just 15 minutes, you will get many great features, the price is only this much... Electric Auto : कमाल का है ये इलेक्ट्रिक ऑटो, सिर्फ 15 मिनट में होगा चार्ज, मिलेंगे कई शानदार फीचर, कीमत सिर्फ इतनी...

Electric Auto : कमाल का है ये इलेक्ट्रिक ऑटो, सिर्फ 15 मिनट में होगा चार्ज, मिलेंगे कई शानदार फीचर, कीमत सिर्फ इतनी...
Electric Auto : कमाल का है ये इलेक्ट्रिक ऑटो, सिर्फ 15 मिनट में होगा चार्ज, मिलेंगे कई शानदार फीचर, कीमत सिर्फ इतनी...

Electric Auto :

 

नया भारत डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती दिख रही है. इसमें सबसे ज्यादा वो व्हीकल पसंद किए जा रहे हैं जो फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आते हैं. अगर कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग में घंटों न लगाए तो इन्हें खरीदने में कोई परेशानी नहीं होती है. इसी परेशानी से मुक्त करने के लिए एक्स्पोनेंट एंड ओमेगा सेकी मोबिलिटी इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनी ने मिनटों में चार्ज होने वाला थ्री व्हीलर Stream City Qik तैयार किया है जो कई सारे फीचर्स के साथ आता है. (Electric Auto)

15 मिनट में चार्ज होगा इलेक्ट्रिक ऑटो

  • भारत में ईवी इंडस्ट्री एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है, जिसमें इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर गेमचेंजर साबित हो सकता है. ये पैसेंजर व्हीकल केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. नई लॉन्च किए गए ईवी, का नाम स्ट्रीम सिटी क्विक है,
  • स्ट्रीम सिटी क्यूक में 8.8kWh बैटरी पैक है, जो 126 किलोमीटर से ज्यादा की ARAI सर्टिफाइड रेंज ऑफर कर सकता है. ये एक्सपोनेंट एनर्जी की फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. (Electric Auto)
  • एक्सपोनेंट एनर्जी की बैटरी टेक्नोलॉजी में लिथियम-आयन बैटरी और इन-हाउस बैटरी मैनेजमेंट शामिल है, जो चार्जिंग के दौरान हर सेल को मॉनिटर करता है. (Electric Auto)
  • ये स्कूटर 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है. एक्सपोनेंट एनर्जी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद में 60 चार्जिंग स्टेशन प्रोवाइड कराएं है. कंपनी 2024 तक बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर में 100 चार्जिंग स्टेशनों को शामिल करने की तैयारी में है. (Electric Auto)

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की कीमत और उपलब्धता

अगर हम इस थ्री व्हीलर की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो मार्केट में इसकी बिक्री 15 मई से दिल्ली और बेंगलुरु में शुरू की जाएगी. इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है. (Electric Auto)

मिलेगी 5 साल की बैटरी वारंटी

ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए अपने वहींकल पर 2 लाख किलोमीटर या 5 साल तक की बैटरी वारंटी भी ऑफर कर रहा है, ये इंडस्ट्री में अभी तक का सबसे अलग ऑफर है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक ऑटो को आप एक्सपोनेंट के ई-पंप पर केवल 15 मिनट में रैपिड चार्ज कर सकते हैं. यानी ये थ्री व्हीलर 15 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. (Electric Auto)

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का डिजाइन और फीचर्स

अगर इस इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इन तीनों ही मामलों ये व्हीकल बेहतरीन साबित होता है. इसकी पैसेंजर सीट की लंबाई और चौड़ाई बढ़िया है, इसपर 3 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. ये सीट काफी कंफर्टेबल है. आगे वाली ड्राइवर सीट घंटो एक जगह बैठे रहने और ऑटो चलाने के एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाती है. इस सीट पर किसी भी ऑटो चालक को परेशानी नहीं होगी. इस ऑटो में 8.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके बाद लोगों को रेंज को लेकर होने वाली टेंशन से छुटकारा मिल रहा है. (Electric Auto)

ऑटो चालकों को होगा फायदा

इससे ऑटो चालकों को काफी फायदा होगा, चालकों को सीएनजी डलवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यही नहीं घर पर ऑटो को 3-4 घंटे के लिए चार्ज पर भी नहीं लगाना पड़ेगा. ऑटो जितना जल्दी चार्ज होगा ऑटो चालक उतनी जल्दी कमाई करने के लिए निकल सकेंगे. (Electric Auto)