E Scooter : ई-स्कूटर की बैटरी ही होती है सबकुछ, गर्मियों में ब्लास्ट से बचाना है तो, इन जरुरी बातों का रखें ख़याल....
E Scooter: The battery of an e-scooter is everything, if you want to protect yourself from blast in summer, keep these important things in mind... E Scooter : ई-स्कूटर की बैटरी ही होती है सबकुछ, गर्मियों में ब्लास्ट से बचाना है तो, इन जरुरी बातों का रखें ख़याल....




E Scooter :
नया भारत डेस्क : जैसे ही गर्मियां आती हैं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन और टू-व्हीलर्स में बैटरी फटने या आग लगने के मामले सामने आने लगते हैं. आपने भी ऐसे कई वाकये सुने होंगे जब इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जिंग पर लगाया गया और उसमें ब्लास्ट हो गया. ऐसे मामले ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले ही देखे जा चुके हैं. (E Scooter)
वहीं कुछ मामलों में लोगों की जान तक गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट जैसी घटनाएं होती हैं ओवरहीटिंग या जरूरत से ज्यादा चार्जिंग की वजह से. हालांकि अब कंपनियों ने अपने पार्ट्स में सुधार किया है, लेकिन बावजूद इसके ई-व्हीकल के मामले में एहतियात बरतना जरूरी है. (E Scooter)
स्मार्टफोन और EV दोनों में लीथियम-आयन बैटरी
बता दें स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है. लेकिन फोन के मुकाबले ई-स्कूटर की बैटरी कई गुना बड़ी होती है. बैटरी के मामले में सारा खेल हीट मैनेजमेंट का है, अगर इसे मैनेज न किया गया तो फोन हो या फिर ई-व्हीकल दोनों ही आग पकड़ सकते हैं. (E Scooter)
50 फोन जितनी होती है ई-स्कूटर की बैटरी
बेसिक स्ट्रक्चर पर जाएं तो ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी होती है. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एवरेज 3kwh की बैटरी कैपेसिटी होती है. कैल्कुलेशन समझिए… 1kwh में लगभग 83330mAh की पावर होती है. यानी 3kwh में 249990mAh की पावर होती है. इतनी बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में होती है, इससे लगभग 50 स्मार्टफोन्स की बैटरी बनाई जा सकती है. (E Scooter)
गर्मियों में ई-स्कूटर की देखभाल
गर्मियों का मौसम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. बढ़ती हुई गर्मी बैटरी, मोटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकती है. अब बात आती है गर्मियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एहतियात बरतने की, ताकि आप ब्लास्ट से बच सकें. तो आगे जानिए गर्मियों में आप कैसे अपने ई-स्कूटर की देखभाल कर सकते हैं…. (E Scooter)
चार्जिंग का रखें ध्यान
- अपने स्कूटर को गैरेज या छायादार जगह पर चार्ज करें.
- तेज चार्जिंग बैटरी को गर्म कर सकती है. धीमी गति से चार्जिंग बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद कर सकती है.
- ओवरचार्जिंग से बचें. बैटरी को 80% तक चार्ज करें और इसे पूरी तरह से चार्ज न होने दें.
- चार्जिंग के दौरान टेम्प्रेचर की निगरानी करें. अगर बैटरी बहुत गर्म हो जाती है, तो चार्जिंग बंद कर दें.
सही तरीके से ड्राइविंग
- आक्रामक ड्राइविंग से बचें. तेज स्पीड और अचानक ब्रेक लगाने से बैटरी और मोटर गर्म हो सकते हैं.
- यदि आप जानते हैं कि आप ट्रैफिक में फंस सकते हैं, तो इसे टालें या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
मेंटेनेंस है जरूरी
- गाड़ी की बैटरी अच्छी स्थिति में है, ये परखने के लिए एक बढ़िया मैकेनिक से अपनी बैटरी की रेगुलर रूप से जांच करवाएं.
- टायर्स का एयर प्रेशर मेंटेन रखें. सही टायर प्रेशर बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस में सुधार कर सकता है.
- ब्रेक और दूसरे पार्ट्स की जांच करें. तय करें कि आपके स्कूटर के ब्रेक सही तरीके से काम कर रहे हैं.
एक चीज और अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल में बाहर से कोई एसेसरीज या आफ्टर मार्केट फिटिंग्स न करवाएं, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. साथ ही आपको वारेंटी भी नहीं मिलेगी. (E Scooter)