CRIME NEWS : महिला टीचर ने नाबालिग स्टूडेंट से जबरदस्ती बनाए संबंध, यौन उत्पीड़न और रेप का केस दर्ज, ऐसे हुआ खुलासा...




CRIME NEWS :
नया भारत डेस्क : एक शिक्षक समाज का आदर्श होता है. बच्चो को ज्ञान के आलावा उन्हें उचित-अनुचित का पाठ सिखाता है. लेकिन अभी एक खबर ऐसी है जिसने शिक्षक-छात्र के सम्बन्ध को शर्मशार किया है. एक महिला टीचर की काली करतूत सामने आई है. जिसने पढ़ाई की आड़ में छात्र के साथ जबरन कई बार महीनों तक संबंध बनाए है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर यौन उत्पीड़न और रेप का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि, मामला अमेरिका के डेलावेयर राज्य का है. जहां 42 साल की आरोपी महिला टीचर रीड मेसर ने 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी. हाल ही में साउथ कैरोलीना पुलिस ने उसे एक नाबालिग स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है. (CRIME NEWS)
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट पुलिस क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को 23 दिसंबर 2022 को फैमिली सर्विस के डेलावेयर डिवीजन से एक रिपोर्ट मिली थी. इसमें टीचर रीड मेसर पर लगभग नौ साल पहले एक स्टूडेंट के साथ जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया था.पुलि स ने कहा कि जांचकर्ताओं को पता चला है कि, यौन शोषण अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ था और लगभग दो महीने तक चला. मामले के सामने आने के बाद बीते 26 अप्रैल को मेसर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. इसके बाद पुलिस ने मेसर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. (CRIME NEWS)