Christmas Viral: छोटी बच्ची के Wish List ने कर दिया सांता को परेशान, लिस्ट देखकर हो जाएंगे भावुक...
Christmas Viral: Little girl's wish list upsets Santa, you will get emotional after seeing the list... Christmas Viral: छोटी बच्ची के Wish List ने कर दिया सांता को परेशान, लिस्ट देखकर हो जाएंगे भावुक...




Christmas Viral :
नया भारत डेस्क : हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस फेस्टिवल मनाया जाता है. जिसे देखते हुए एक छोटी बच्ची ने अपनी विश लिस्ट सांता के सामने रख दी. इस फेस्टिवल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों ने घरों को अभी से सजाना शुरू कर दिया है. क्रिसमस का ये त्योहार बच्चों के लिए खास माना जाता है जिसे लेकर बच्चों में भी खास उत्साह देखने को मिलता है. (Christmas Viral)
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने रेडिट पर एक विश लिस्ट की फोटो शेयर की है. इस विश लिस्ट में एक बच्ची ने सांता से कुछ गिफ्ट्स मांगे हैं.बच्ची के इस लिस्ट को देख आप भी शॉक रह जाएंगे. सांता से बच्ची ने कुल 8 गिफ्ट मांगा है. जिसमें कि iPhone 15 Pro Max, Airpods Pro, Airpods Max, Ipad Pro, Drawing Projector, Stanley, polaroid Camera, MacBook Computer शामिल है. बता दें कि ये लिस्ट संयुक्त राज्य डाक सेवा के संचालित प्रोजेक्ट सांता से आई हुई है. (Christmas Viral)