CG मजदूर की मौत : भारतमाला सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, तीन घायल, जांच में जुटी पुलिस....
भारतमाला सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। भारत माला प्रोजेक्ट अंतर्गत रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए बन रहे रोड पर हादसा हो गया है। जिसमें दो मजदूरों की जान चली गई है। वहीं तीन घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।




धमतरी। भारतमाला सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। भारत माला प्रोजेक्ट अंतर्गत रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए बन रहे रोड पर हादसा हो गया है। जिसमें दो मजदूरों की जान चली गई है। वहीं तीन घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। शवों को पीएम के लिए भिजवाया गया है।
धमतरी जिले के केरोगांव में भारत माला प्रोजेक्ट में हादसा हुआ है। इस प्रोजेक्ट में रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है। काम करने के दौरान पोकलेन पलट गई है। साथ ही सरिए भी गिर गए हैं। इस हादसे में एक मजदूर की पोकलेन में दबने से साथ ही एक की सरियों को निचे दबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन और भी मजदूर इस हादसे की चपेट में आए हैं। जिससे वे भी घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिए पहुंचाया है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।