Mini Cooler : कड़कड़ाती गर्मी में भी ये मिनी कूलर्स आपको रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल, कीमत 500 रूपए से भी कम, यहाँ देखें लिस्ट...

Mini Cooler: These mini coolers will keep you cool even in the scorching heat, price is less than Rs 500, see the list here... Mini Cooler : कड़कड़ाती गर्मी में भी ये मिनी कूलर्स आपको रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल, कीमत 500 रूपए से भी कम, यहाँ देखें लिस्ट...

Mini Cooler : कड़कड़ाती गर्मी में भी ये मिनी कूलर्स आपको रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल, कीमत 500 रूपए से भी कम, यहाँ देखें लिस्ट...
Mini Cooler : कड़कड़ाती गर्मी में भी ये मिनी कूलर्स आपको रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल, कीमत 500 रूपए से भी कम, यहाँ देखें लिस्ट...

Mini Cooler : 

 

नया भारत डेस्क : गर्मी में कई बार आप ऐसी जगह पर काम करते हैं, जहां एयर कंडीशनर और कूलर को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता. ऐसे में गर्मी को सहना आपकी मजबूरी बन जाती है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो गलत सोच रहे हैं, क्योंकि हम आपके लिए 500 रुपए के अंदर आने वाले मिनी कूलर की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें ऑफिस टेबल, किचन और दुकान के काउंटर पर फिट किया जा सकता है. (Mini Cooler)

अगर आप अपने लिए ये मिनी कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो इनके बारे में हम आपको डिटेल बता रहे हैं. आपको बता दें इन मिनी एयर कूलर में पानी की जगह बर्फ डाली जाती है. जो मिनी कूलर के द्वारा ठंडी हवा देती है. आइए जानते हैं इन मिनी कूलर के बारे में विस्तार से. (Mini Cooler)

CHARKEE Mini Cooler

ये मिनी कूलर 51 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 489 रुपए में ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है. इस कूलर की ओरिजनल प्राइस 999 रुपए है. आपको बता दें इस मिनी कूलर को किचन और स्टडी टेबल पर यूज किया जा सकता है. इस मिनी कूलर में ठंडक देने के लिए बर्फ चैंबर दिया है, जिसमें बर्फ डालकर आप ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. (Mini Cooler)

SUKICHI Air Cooler

ये एयर कूलर यूएसबी और बैटरी से ऑपरेट किया जा सकता है. इस कूलर में ड्यूल फैन दिए गए हैं. साथ ही ठंडक के लिए इसमें बर्फ का चैंबर दिया है, जिसमें बर्फ भरकर आप ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. इस मिनी कूलर की ओरिजनल प्राइस 500 रुपए है, जिसे आप 30 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 349 रुपए में ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. (Mini Cooler)

Generic Mini Cooler AC

ये एयर कूलर यूएसबी और बैटरी के साथ आता है, जिसे आप बिना बिजली में प्लग इन करें चला सकते हैं. इस एयर कूलर में आईस चैंबर दिया गया है. जो गर्मी के मौसम में आपको ठंडी हवा देता है. Generic Mini Cooler AC की ओरिजनल प्राइस 999 रुपए है जिसे आप 60 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 399 रुपए में खरीद सकते हैं. (Mini Cooler)

Portable Turbine Mini Air Cooler

ये मिनी कूलर काफी कलर फुल है, इस कूलर की प्राइस 1249 रुपए है, लेकिन इसे आप फिलहाल 68 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 399 रुपए में ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इस एयर कूलर में एडजस्टेबल फैन दिया गया है, जिसे आप अपनी मर्जी के हिसाब से मोड़ सकते हैं. साथ ही ये एयर कूलर बिना किसी परेशानी के किचन और ऑफिस टेबल पर यूज किया जा सकता है. (Mini Cooler)

YOUNG ELECTRONICS Mini cooler

ये एयर कूलर मल्टी कलर ऑप्शन में आता है. इस कूलर में यूएसबी और बैटरी का ऑप्शन दिया गया है. ठंडक के लिए कूलर में आईस चैंबर दिया है, जिसमें बर्फ डालकर आप इसे यूज कर सकते हैं. इस एयर कूलर की ओरिजनल प्राइस 999 रुपए है, जिसे 62 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 382 रुपए में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें यहां बताए गए सभी एयर कूलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं. (Mini Cooler)