Emergency Alert : आपको भी आया 'इमरजेंसी अलर्ट', का मैसेज? तो हो जाइये सावधान, जाने इस मैसेज का मतलब...
Emergency Alert: You also got the message of 'Emergency Alert'? So be careful, know the meaning of this message... Emergency Alert : आपको भी आया 'इमरजेंसी अलर्ट', का मैसेज? तो हो जाइये सावधान, जाने इस मैसेज का मतलब...




Emergency Alert :
नया भारत डेस्क : देश के लोगों के लिए आज का दिन कुछ अलग रहा। शुरूआत तो रोज़ाना जैसी ही थी, लेकिन दोपहर होते-होते लोगों के मोबाइल फोन के अचानक से ‘इमरजेंसी अलर्ट’ आने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आया। आम जनता हैरान, परेशान और कन्फ्यूज़न में नजर आई है कि आखिर ये Emergency Alerts क्यों आ रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने आज कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का टेस्ट किया है। कई यजूर्स के मोबाइल फोन पर इमरजेंसी अलर्ट के मैसेज आए। (Emergency Alert)
यह मैसेज भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा गया है। ये मैसेज एक टेस्टिंग सैंपल है। ये मैसेज सभी एंड्रॉयड यूजर्स के मोबाइल में दोपहर 1.30 बजे आया है। अगर आपको भी इस तरह के मैसेज मिले हैं तो आप इन्हें इग्नोर कर सकते हैं। ऐसे मैसेज में भी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं हैं। (Emergency Alert)
ऐसे मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (National Disaster Management Authority) की ओर से पूरे भारत में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को भेजा गया है। इसका मकसद सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना और इमरजेंसी की स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट देना है। (Emergency Alert)
समय-समय पर आते रहेंगे ऐसे इमरजेंसी अलर्ट मैसेज :
वहीं इस मामले में दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने कहा है कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी अलर्ट ब्रॉडकास्ट क्षमताओं की कैपिबिलिटी और उनका असर का आकलन करने के लिए समय-समय इस तरह के टेस्ट किए जाएंगे। सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के साथ काम कर रही है। (Emergency Alert)
जानिए क्या है इमरजेंसी अलर्ट :
Emergency Alerts में अचानक से एक नोटिफिकेशन पॉप-अप के रूप में मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आ रही है। यह नोटिफिकेशन तकरीबन 30 सेकेंड तक डिस्पले पर दिखती रहती है। नोटिफिकेशन्स स्क्रीन पर फ्लैश होते ही मोबाइल वाइब्रेट होने लगता है। फोन की नोटिफिकेशन्स रिंगटोन भी बजने लगती है। ऐसा तब तक होता रहता है जब तक ही इस नोटिफिकेशन का जवाब नहीं दिया जाता है। इसे रिस्पॉन्ड करने के लिए यूजर को नोटिफिकेशन में दिया संदेश पढ़ना होता और फिर पर उसी में मौजूद ‘OK’ बटन दबाना होता है। (Emergency Alert)
फोन पर आ रहे इमरजेंसी अलर्ट का क्या है मलतब ?
आपको बता दें कि अगर आपके पास भी ऐसे कोई Emergency Alerts के मैसेज आए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। ये अलर्ट सरकार की ओर से भेजे जा रहे हैं। यह इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी रूल्स (Indian Wireless Telegraphy Rules), 2023 के तहत काम कर रहे हैं। Reliance Jio, Airtel और Vi सभी कंपनियों के मोबाइल नंबर पर ऐसे मैसेज मिलते रहेंगे। (Emergency Alert)