Smart Cars Features : कार के एडवांस फीचर से जासूसी के साथ डेटा लीक का बढ़ रहा खतरा, जाने इससे बचने का तरीका...
Smart Cars Features: Due to the advanced features of the car, the risk of data leak along with spying is increasing, know the way to avoid it... Smart Cars Features : कार के एडवांस फीचर से जासूसी के साथ डेटा लीक का बढ़ रहा खतरा, जाने इससे बचने का तरीका...




Smart Cars Features :
नया भारत डेस्क : देश में स्मार्ट फीचर्स वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते विदेशी ऑटोमेकर की देखादेखी भारतीय ऑटोमेकर भी अब स्मार्ट फीचर्स को तज्जवो देना शुरू कर दिए हैं. बेशक कार या किसी और चीज में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स आपको एक अलग एक्सपीरियंस देते हैं, लेकिन इनसे होने वाला नुकसान हमें कई बार दिखाई नहीं देता, लेकिन जब इस नुकसान के बारे में पता चलता है तो तब तक बड़ा नुकसान हो चुका होता है. ऐसे में अगर आप स्मार्ट फीचर्स वाली कार यूज कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. (Smart Cars Features)
स्मार्ट फीचर वाली कार के ओनर्स को लगता है कि कार के मौजूदा स्मार्ट फीचर उनका क्या बिगाड़ लेंगे, लेकिन उनको इसके बारे में हकीकत पता नहीं होती है. ये स्मार्ट फीचर्स आपकी बातचीत, आवाज, फोटो और वीडियो को चुराकर मोटी कीमत पर बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेचे जाते हैं. जिसका फायदा खरीदार अपने हिसाब से करता है. (Smart Cars Features)
इंश्योरेस कंपनी उठाती है मोटा फायदा
अक्सर कार खरीदने वाले यूजर्स कारों में स्मार्ट ड्राइविंग फीचर और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स की डिमांड करते हैं. ये हाईटेक फीचर्स कार ड्राइव करने के दौरान ड्राइवर की जासूसी करते हैं और इस जानकारी को इंश्योरेंस कंपनियों को मोटी कीमत पर बेचते हैं. इस जानकारी के दम पर इंश्योरेंस कंपनी कार ओनर की ड्राइविंग डिटेल्स का आकलन करती हैं और उसके बाद अगल-अलग कस्टमर को अलग-अलग पर्सनलाइज्ड प्रीमियम बना कर देती हैं. (Smart Cars Features)
आपको बता दें इस बारे में अमेरिकी रिसर्च फर्म लेक्सिसनेक्सिस ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें इस फर्म ने दावा किया है कि ये स्मार्ट फीचर्स ड्राइवर की स्कील, स्पीड, गाड़ी चलाने का जोखिम सहित कई दूसरी जानकारी एकत्रित करती है और इसके बाद कार ओनर्स को इंश्योरेंस कंपनी डिफरेंट टाइप के इंश्योरेंस मुहैया कराती है. (Smart Cars Features)
किस-किस कंपनी ने शेयर किया डेटा
लेक्सिसनेक्सिस फर्म की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कई कार कंपनियों ने यूजर्स का डेटा चुराकर उसे इंश्योरेंस कंपनियों को शेयर किया है. जिसमें जनरल मोटर्स, किआ, सुबारू और मित्सुबिशी शामिल हैं. आपको बता दें इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करती है न कि सीधे ऑटो कंपनियों से डेटा खरीदती है. जिससे ये कानून के दायरे से बचकर अपना काम पूरा कर सकें. (Smart Cars Features)
कौन से फीचर्स चुराते हैं डेटा
मॉर्डन कारों में नेविगेशन, रोडसाइड असिस्टेंस और फाइंड माई कार जैसे फीचर्स काफी आम हैं. यह एप्स चालकों से उनके निजी डाटा मांगते हैं. कई चालक अनजाने में इस तरह की सुविधाओं की अनुमति दे देते हैं. इसी के चलते कार कंपनियां ग्राहकों का डाटा सेव कर लेती हैं. ड्राइवरों को यह एहसास नहीं होता है कि यदि वे इन सुविधाओं को चालू करते हैं, तो कार कंपनियां डाटा ब्रोकर्स को ड्राइविंग से जुड़ी उनकी निजी जानकारी देती हैं. इसमें उनकी पूरी ड्राइविंग हिस्ट्री होती है. ऑटोमेकर्स और डाटा ब्रोकर्स ने अमेरिकी चालकों की जानकारी जुटाने के लिए साझेदारी की है. (Smart Cars Features)
कैसे अपना डेटा रख सकते हैं सुरक्षित?
अगर आपके पास भी स्मार्ट फीचर्स वाली कार है तो आपको इन फीचर्स को यूज करते समय कुछ सावधानी बरतनी होगी. जिसमें आपको इन एप्स बेस्ड फीचर्स को सभी तरह की परमिशन नहीं देनी चाहिए. साथ ही समय-समय पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल और उससे जुड़ी दूसरी जानकारी का रिव्यू करते रहना चाहिए. (Smart Cars Features)