LPG Cylinder Price : आमआदमी को बड़ी राहत, फिर सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने नया रेट, यहाँ देखें लिस्ट...

LPG Cylinder Price: Big relief to the common man, LPG gas cylinder becomes cheaper again, know the new rate, see the list here... LPG Cylinder Price : आमआदमी को बड़ी राहत, फिर सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने नया रेट, यहाँ देखें लिस्ट...

LPG Cylinder Price : आमआदमी को बड़ी राहत, फिर सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने नया रेट, यहाँ देखें लिस्ट...
LPG Cylinder Price : आमआदमी को बड़ी राहत, फिर सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने नया रेट, यहाँ देखें लिस्ट...

LPG Cylinder Price :

 

नया भारत डेस्क : तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की दरों की समीक्षा की है। इस दौरान कॉमर्शियल उपयोग वाले 19 किलोग्राम के एलजीपी गैस सिलेंडर की रीफिल 57.50 रुपए सस्ती हो गई है। अभी तक यह दर 1946 रुपये 50 पैसे थी। गुरुवार से लागू नई दरों के अनुसार होटलों, रेस्त्रां में उपयोग होने वाले इस सिलेंडर की रीफिल दरें अब 1889 रुपये हो गई हैं। कम्पोजिट 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर की दरें 50 पैसे बढ़ाई गई हैं। (LPG Cylinder Price)

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 16 नवंबर से दिल्ली समेत 4 महानगरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। ये कटौती 57.50 रुपये तक की हुई है। आपको बता दें कि यह LPG सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है। यह LPG सिलेंडर होटल, रेस्तरां आदि में इस्तेमाल होता है। (LPG Cylinder Price)

किस शहर में कितनी कीमत
दिल्ली: 1775.50 रुपये
कोलकाता: 1885.50 रुपये
मुंबई: 1728 रुपये
चेन्नई: 1942 रुपये

एक नवंबर को थी कितनी कीमत
दिल्ली: 1833 रुपये
कोलकाता: 1943 रुपये
मुंबई: 1785.50 रुपये
चेन्नई: 1999.50 रुपये

बता दें कि 1 नवंबर की शुरुआत में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने चार महानगरों में 19 किलोग्राम सिलेंडर में बेचे जाने वाले कॉमर्शियल एलपीजी की खुदरा कीमतों को 101.5 रुपये तक संशोधित किया था। (LPG Cylinder Price)