Health Insurance Data Hack : Insurance करवाने वालों को लगा बड़ा झटका, इस बीमा कंपनी के सभी ग्राहकों का डेटा हुआ हैक, देखे पूरी डिटेल्स...

Health Insurance Data Hack: Big blow to the insurance people, the data of all the customers of this insurance company has been hacked, see full details ... Health Insurance Data Hack : Insurance करवाने वालों को लगा बड़ा झटका, इस बीमा कंपनी के सभी ग्राहकों का डेटा हुआ हैक, देखे पुरी डिटेल्स...

Health Insurance Data Hack : Insurance करवाने वालों को लगा बड़ा झटका, इस बीमा कंपनी के सभी ग्राहकों का डेटा हुआ हैक, देखे पूरी डिटेल्स...
Health Insurance Data Hack : Insurance करवाने वालों को लगा बड़ा झटका, इस बीमा कंपनी के सभी ग्राहकों का डेटा हुआ हैक, देखे पूरी डिटेल्स...

Health Insurance Data Hack :

 

नया भारत डेस्क : वर्तमान दौर में इंश्योरेंस के जरिए लोगों को काफी राहत मिलती है. अगर किसी के पास मेडिकल इंश्योरेंस है तो लोगों को अपने मेडिकल खर्च को पूरा करने में राहत मिल जाती है. वहीं मेडिकल क्लेम में लोगों की कई निजी जानकारियां भी शामिल होती है. ऐसी जानकारियां किसी और के पास जाने से कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. वहीं अब एक इंश्योरेंस कंपनी के ग्राहकों को डेटा हैक कर लिया गया है. जिससे लोगों को मुश्किलें भी उठानी पड़ सकती है. (Health Insurance Data Hack)

40 लाख ग्राहकों का डेटा हैक :

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी ‘मेडिबैंक’ ( Medibank Insurance ) ने कहा कि एक साइबर अपराधी ने उसके सभी 40 लाख ग्राहकों का निजी डेटा हैक कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ऐसा कानून लेकर आई है जिसके तहत उन कंपनियों पर अब अधिक जुर्माना लगेगा जो अपने ग्राहकों की निजी जानकारियों की रक्षा नहीं कर पाएंगी. (Health Insurance Data Hack)

मेडिकल क्लेम के आंकड़ों तक पहुंच :

मेडिबैंक ने कहा कि बड़ी संख्या में मेडिकल क्लेम ( Health Claim ) के आंकड़ों तक भी अपराधी की पहुंच बन गई थी. इस बारे में पुलिस को हफ्तेभर पहले जानकारी दी गई थी और तब कंपनी के शेयरों के लेनदेन पर रोक लगा दी गई थी. पुलिस को जानकारी दी गयी थी कि एक ‘अपराधी’ ने कंपनी से संपर्क कर उपभोक्ताओं के चोरी किये गये निजी आंकड़ों को जारी करने के ऐवज में पैसों की मांग की है और हाई-प्रोफाइल ग्राहकों के रोगों और उपचारों की जानकारी सार्वजनिक करने की कथित धमकी दी है. (Health Insurance Data Hack)

ग्राहकों के व्यक्तिगत आंकड़ों लगाई में सेंध :

कंपनी ने पहले कहा था कि यह सेंधमारी उसकी अनुषंगी एएचएम और विदेशी छात्रों तक सीमित है. मेडिबैंक के मुख्य कार्यकारी डेविड कोजकार ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी जांच में अब पता चला है कि इस अपराधी ने हमारे सभी निजी स्वास्थ्य बीमा ग्राहकों के व्यक्तिगत आंकड़ों और बड़ी संख्या में मेडिकल क्लेम संबंधी डेटा तक सेंध लगा दी थी.’’ वहीं इस घटना को लेकर कंपनी ने ग्राहकों से माफी मांगी है. (Health Insurance Data Hack)