Personal Loan : पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें ये 2 बडी बात, नहीं तो होगा ये भारी नुकसान...

Personal Loan: Know these 2 important things before taking a personal loan, otherwise you will incur huge losses... Personal Loan : पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें ये 2 बडी बात, नहीं तो होगा ये भारी नुकसान...

Personal Loan : पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें ये 2 बडी बात, नहीं तो होगा ये भारी नुकसान...
Personal Loan : पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें ये 2 बडी बात, नहीं तो होगा ये भारी नुकसान...

Personal Loan :

 

नया भारत डेस्क : हर चीज के कुछ फायदे हैं, तो नुकसान भी होते हैं. अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके नुकसान के बारे में भी जरूर जान लें, ताकि लोन लेने का फैसला आप सोच समझकर करें और  बाद में आपको पछताना न पड़े.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से. (Personal Loan)

 कई बार ऐसे हालात सामने आते हैं, जब हमारे जरूरी कामों के लिए अचानक से पैसों की जरूरत होती है. बड़ा अमाउंट हर किसी से उधार भी नहीं लिया जा सकता. ऐसे में हमारी उस जरूरत को पर्सनल लोन के जरिए आसानी से पूरा किया जा सकता है. पर्सनल लोन की सुविधा सभी बैंकों में मौजूद रहती है. इसे आसानी से लिया जा सकता है क्‍योंकि कार लोन और होम लोन की तरह पर्सनल लोन में किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती. इसलिए इसे अनसिक्‍योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है. (Personal Loan)


लेकिन हर चीज के कुछ फायदे हैं, तो नुकसान भी होते हैं. इसलिए अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके नुकसान के बारे में भी जरूर जान लें, ताकि लोन लेने का फैसला आप सोच समझकर करें और  बाद में आपको पछताना न पड़े. (Personal Loan)

ज्‍यादा इंटरेस्‍ट रेट


पर्सनल लोन की ब्‍याज दर कार लोन, होम लोने आदि की तुलना में काफी ज्‍यादा होती है. ऐसे में आपको लोन चुकाते समय ज्‍यादा बड़ी ईएमआई देनी पड़ती है, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ता है. कई बार लोग लोन ले तो लेते हैं, लेकिन बाद में चुकाने में उन्‍हें समस्‍या आती है. इसलिए लोन उतना ही लें, जितना आप आसानी से चुका पाएं. लोन लेने से पहले इसकी ईएमआई की जानकारी ले लें. आप पर्सनल लोन ईएमआई लोन कैलकुलेटर के जरिए ऑनलाइन भी अपनी ईएमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं. (Personal Loan)

पर्सनल लोन के लिए इन दस्‍तावेजों की पड़ती जरूरत


अगर आप सब सोच समझकर पर्सनल लोन लेने का फैसला कर चुके हैं और आपकी पर्सनल लोन की एप्लिकेशन को मंजूर कर लिया गया है, तो आपको बैंक में नौकरी की डिटेल, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड,  बैंक स्टेटमेंट आदि दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इनको जमा करने या ऑनलाइन अपलोड करने के बाद कागजों का वेरिफिकेशन किया जाता है. वेरिफिकेशन होने के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है. (Personal Loan)


 इनकम प्रूफ के बिना नहीं मिलता


इसमें इनकम प्रूफ की जरूरत होती है. इनकम प्रूफ के बिना ये नहीं मिलता. जबकि गोल्ड लोन या प्रॉपर्टी लोन के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होती क्‍योंकि होमलोन या गोल्‍ड लोन की तरह कोलेट्रल के आधार पर दिया जाता है. अधिकांश बैंकों में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नौकरीपेशा लोगों की सैलरी न्यूनतम 15000 प्रति माह होनी चाहिए. इसके अलावा पर्सनल लोन में सिबिल स्‍कोर का अच्‍छा होना बहुत जरूरी है. सिबिल स्‍कोर खराब होने पर आपको लोन अप्रूवल में काफी समस्‍या हो सकती है. (Personal Loan)