Flipkart Sale : लूट लो ऑफ़र… Flipkart का जबरदस्त सेल…हो जाइये तैयार इस दिन से शुरु होगा धमाकेदार ऑफर, जानें किस पर कितनी मिलेगी छूट…
Flipkart sale 2022 lattest updates लूट लो ऑफ़र फ्लिपकार्ट ने अपनी एंड ऑफ सीजन सेल की घोषणा कर दी है Flipkart Sale: Loot the offer…Flipkart's tremendous sale…Get ready, from this day a banging offer will start, know who will get how much discount




Flipkart sale 2022 lattest updates
नयाभारत डेस्क I लूट लो ऑफ़र फ्लिपकार्ट ने अपनी एंड ऑफ सीजन सेल की घोषणा कर दी है इस सेल की डेट का खुलासा हो गया है जिसमें आपको ज्यादातर चीजों पर छूट भी मिल सकती है। सेल में कुल मिलाकर यह उम्मीद करते हैं कि सबकुछ पहले के मुकाबले सस्ते में ही मिलेगा. तो आप भी अगर कुछ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और ज्यादा जरूरी नहीं है 3-4 दिन का इंतजार कर सकते हैं तो शायद आपको अपनी जेब कम हल्की करनी पड़े.(Flipkart sale 2022 lattest updates )
दरअसल, अगर आप भी सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 11 जून का इंतजार करना होगा। फ्लिपकार्ट पर 11 जून से 17 जून तक यानी 6 दिनों के लिए एंड ऑफ सीजन सेल जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहक प्राइज डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल में बैंक ऑफर भी उपलब्ध होगा। इसके तहत अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है। (Flipkart sale 2022 lattest updates )
इसके अलावा किसी भी कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक छूट पाई जा सकती है। वहीं, अगर पेटीएम वॉलेट या यूपीआई से पेमेंट करेंगे तो आपको 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। हालांकि, टर्म्स एंड कंडीशन्स लागू हो सकते हैं। फ्लिपकार्ट की सेल में ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल के कई प्रोडक्ट्स को पेश किया जा सकता है। इसमें 10 हजार से अधिक ब्रांड शामिल हो सकते हैं। आगामी सेल में ऐसा पहली बार होगा जब 24X7 लाइव कॉमर्स की शुरुआत होगी।(Flipkart sale 2022 lattest updates )
(Flipkart Sale: Loot the offer…Flipkart's tremendous sale…Get ready, from this day a banging offer will start, know who will get how much discount)