Realme 10 Flipkart Sale: Realme 10 पर बेस्ट डील, 16 हजार में नहीं, सिर्फ 2,301 रुपये में खरीदें फोन, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स है बेहद धांसू....

Realme 10 Flipkart Sale: Best deal on Realme 10, not for 16 thousand, buy phone for just Rs 2,301, specifications and features are very cool.... Realme 10 Flipkart Sale: Realme 10 पर बेस्ट डील, 16 हजार में नहीं, सिर्फ 2,301 रुपये में खरीदें फोन, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स है बेहद धांसू....

Realme 10 Flipkart Sale: Realme 10 पर बेस्ट डील, 16 हजार में नहीं, सिर्फ 2,301 रुपये में खरीदें फोन, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स है बेहद धांसू....
Realme 10 Flipkart Sale: Realme 10 पर बेस्ट डील, 16 हजार में नहीं, सिर्फ 2,301 रुपये में खरीदें फोन, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स है बेहद धांसू....

Realme 10 Flipkart Sale :

 

नया भारत डेस्क : Realme 10 के लॉन्च से पहले इसके प्राइस, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स सामने आ गए हैं। पिछले महीने दिसंबर, 2022 में रियलमी का 10 सीरीज भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं। इसके बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। (Realme 10 Flipkart Sale)

हालांकि, फ्लिपकार्ट पर फोन को काफी कम कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिससे फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप रियलमी 10 का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज 15,999 रुपये की जगह सिर्फ 2,301 रुपये में खरीदा जा सकता है। (Realme 10 Flipkart Sale)

Realme 10 Discount Offer

रियलमी 10 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में लिस्टेड है। फोन की कीमत पर 12 प्रतिशत यानी 2000 रुपये तक की छूट है। यहां पर फोन बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ है। ऐसे में फोन की कीमत काफी कम हो सकती है। (Realme 10 Flipkart Sale)

Realme 10 Bank Offer

फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के तहत सिटी क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10% की छूट दी जा रही है। अगर आप इन दोनों में से किसी कार्ड यूज कर पेमेंट करेंगे तो इसकी कीमत पर 1,399 रुपये की छूट उपलब्ध है। ऐसे में फोन की कीमत 12,600 रुपये हो सकती है। (Realme 10 Flipkart Sale)

Realme 10 Specifications

रियलमी 10 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में MediaTek Helio G99 SoC प्रसोसेर है। इसमें 5,000mAh के साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी है। फोन में डुअल रियर कैमरा 50MP + 2MP है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। (Realme 10 Flipkart Sale)

Realme 10 Exchange Offer

फ्लिपकार्ट पर रियलमी 10 स्मार्टफोन को 10,299 रुपये के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। अगर आप इतने रुपये की छूट चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला फोन एक्सचेंज करना होगा। ऐसे में आपके लिए रियलमी 10 की कीमत 2301 रुपये तक हो सकती है। (Realme 10 Flipkart Sale)