Business Idea : इस फूल की खेतीकर किसान होगा मालामाल, लागत कम मुनाफा ज्यादा, जाने 1 क्विंटल की कीमत...
Business Idea: The farmer will be rich by cultivating this flower, the cost is less, the profit is more, know the price of 1 quintal... Business Idea : इस फूल की खेतीकर किसान होगा मालामाल, लागत कम मुनाफा ज्यादा, जाने 1 क्विंटल की कीमत...




Business Idea :
नया भारत डेस्क : आप खेती के जरिए भी मोटी कमाई कर सकते हैं. हम एक ऐसे औषधीय गुणों वाले पौधे की बात कर रहे हैं, जिसके जड़, तना, पत्तियां बीज सबकुछ बाजार में बिक जाता है. हम बात कर रहे हैं गुलखैरा की खेती के बारे में. लोग अब पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल की ओर रूख कर रहे हैं. ऐसी फसलों में किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में गुलखैरा की खेती कर आप मालामाल हो सकते हैं. गुलखैरा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा दवाइयों में किया जाता है. इसलिए इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. (Business Idea)
ऐसे करें इसकी खेती
गुलखैरा के फसल की खासियत यह है कि एक बार बुवाई करने के बाद दूसरी बार बाजार से बीज नहीं खरीदना पड़ता है. इन्हीं फसलों के बीज से दोबारा बुवाई की जा सकती है. गुलखैरा के फसल की बुवाई नवंबर महीने में की जाती है. फसल अप्रैल-मई महीने में तैयार हो जाती है. फसल तैयार होने के बाद अप्रैल-मई के महीने में पौधों की पत्तियां और तना सूखकर खेत में ही गिर जाते हैं, जिसे बाद में इकट्ठा कर लिया जाता है. (Business Idea)
गुलखैरा का उपयोग
गुलखैरा के फूल, पत्तियों और तने का इस्तेमाल यूनानी दवाओं को बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही मर्दाना ताकत की दवाओं में भी इस फूल को इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा बुखार, खांसी और अन्य कई रोगों के खिलाफ इस फूल से बनाई गई औषधियां काफी फायदेमंद साबित होती हैं. (Business Idea)
कितनी होगी कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुलखैरा 10,000 रुपये क्विंटल तक बिक जाता है. एक बीघे जमीन में 5 क्विंटल तक गुलखैरा निकलता है. लिहाजा एक बीघे में 50 से 60 हजार रुपये तक की आसानी से कमाई की जा सकती है. (Business Idea)