Passport Application : पासपोर्ट बनवाने के नियमो में हुए ये कई बड़े बदलाव! विदेश मंत्रालय ने दिया ये निर्देश, जाने नया नियम...

Passport Application: Many major changes in the rules for making passport! Ministry of External Affairs gave this instruction, know the new rule... Passport Application : पासपोर्ट बनवाने के नियमो में हुए ये कई बड़े बदलाव! विदेश मंत्रालय ने दिया ये निर्देश, जाने नया नियम...

Passport Application : पासपोर्ट बनवाने के नियमो में हुए ये कई बड़े बदलाव! विदेश मंत्रालय ने दिया ये निर्देश, जाने नया नियम...
Passport Application : पासपोर्ट बनवाने के नियमो में हुए ये कई बड़े बदलाव! विदेश मंत्रालय ने दिया ये निर्देश, जाने नया नियम...

New Passport Application Process: 

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेशनल घूमने के लिए पासपोर्ट सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर पासपोर्ट लेना अप्लाई करने के तरीके में बदलाव किये गए हैं। नया पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नए नियम का पालन करना होगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब पासपोर्ट अप्लाई करने का प्रोसेस पहले से आसान हो गया है। (New Passport Application Process)

दस्तावेज़ सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं होगी :

विदेश मंत्रालय ( एमईए ) ने आवेदकों को समग्र प्रसंस्करण समय को कम करने के लिए आवश्यक सहायक दस्तावेज अपलोड करने की “डिजीलॉकर” प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह दी है। नए फैसले में कहा गया है कि पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन जमा करने से पहले, आवेदकों को पहले डिजिलॉकर पर अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे। (New Passport Application Process)

नए पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के अनुसार, “आवेदकों को अब अपने मूल दस्तावेज़ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी यदि वे पहले ही डिजीलॉकर के माध्यम से अपलोड किए जा चुके हैं।” डिजीलॉकर प्रक्रिया का उद्देश्य आवेदन प्रसंस्करण समय को सुव्यवस्थित करना और पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और विभिन्न क्षेत्रों में स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर भौतिक दस्तावेज़ सत्यापन की मात्रा को कम करना है। मंत्रालय ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए डिजीलॉकर के माध्यम से आधार दस्तावेजों की स्वीकृति का भी विस्तार किया है। (New Passport Application Process)

सरकार ने स्वीकार्य दस्तावेजों की एक सूची प्रदान की है जो निवास के प्रमाण के रूप में काम कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, वर्तमान राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, आयकर मूल्यांकन और अन्य शामिल हैं। (New Passport Application Process)

पासपोर्ट अप्लाई करने का नया नियम ? 

पासपोर्ट अप्लाई करन के लिए एप्लिकेंट सरकारी प्लेटफॉर्म डिजी लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आवेदकों को इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। वह ये काम डिजी लॉकर के जरिये कर सकते हैं। आप शैक्षिक प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और मतदाता पहचान पत्र जैसे महत्वपूर्ण और आधिकारिक दस्तावेजों को सहेजने के लिए डिजीलॉकर का उपयोग कर सकते हैं। (New Passport Application Process)

आप डिजीलॉकर को वेब ब्राउज़र से ddigilocker.gov.in ऐप के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं। सभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद पासपोर्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी और आवेदकों का समय भी बच जाएगा। (New Passport Application Process)

क्या है डिजिलॉकर ?

दरअसल, डिजी लॉकर ग्राहकों के लिए एक डिजिटल लॉकर है, जिसकी सुविधा भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Indian Ministry of Electronics and Information Technology) देता है। इसमें लोग अपने डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सेफ रख सकते हैं। (New Passport Application Process)