Rail News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये आवाज जो आपने स्टेशन पर सुनी है, जो आपकी सुखद और मंगलमय यात्रा की करती हैं कामना.…’ किसकी आवाज़ है ?
Rail News: Passengers please pay attention, this voice that you have heard at the station, which wishes you a pleasant and auspicious journey….' Whose voice is it? Rail News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें,ये आवाज जो आपने स्टेशन पर सुनी है, जो आपकी सुखद और मंगलमय यात्रा की करती हैं कामना.…’ किसकी आवाज़ है ?




Railway Fact :
नया भारत डेस्क : हर रेलवे स्टेशन पर गूंजने वाली आवाज 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें' ये आवाज हममे से ज्यादातर लोगों की जानी पहचानी है। रेलवे स्टेशन पर सुनाई देने वाली यह आवाज सरला चौधरी की है. सरला इस नौकरी में दैनिक मजदूरी के आधार पर शामिल हुईं थी यानी की भर्ती के समय वो रेलवे में अस्थाई कर्मचारी थीं. (Railway Fact)
पहचानी आवाज का अनजान चेहरा
हर रेलवे स्टेशन पर गूंजने वाली आवाज ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ ये आवाज हममे से ज्यादातर लोगों की जानी पहचानी है। ये स्त्री स्वर हमेशा एक सा लगता है। कई बार रोज सफर करने वाले लोगों के मन में सवाल भी उठते हैं कि रेलवे स्टेशन बदल जाता है लेकिन ये आवाज नहीं बदलती है। हो सकता आपके मन भी ऐसा सवाल हो। चलिए आज जान लीजिए इस जानी पहचानी आवाज के पीछे का अनजान चेहरा सरला चौधरी हैं। वही अपने इस एनाउंसमेंट के जरिए यह यात्रियों को ध्यान दिलाती रहती हैं। हालांकि आज सरला चौधरी रेलवे में एनाउंसर के पद नहीं है लेकिन उनकी आवाज अभी भी काम कर रही है। सरला चौधरी ने 1982 में रेलवे में इस पद के अर्जी दी थी और परीक्षा पास करके दैनिक मजदूरी पर रख ली गई थीं। (Railway Fac)
हर भाषा में उदघोषणा
1986 में उनका यह पद स्थाई हो गया। उस समय उन्हें इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। कंप्यूटर न होने से हर स्टेशन पर समय-समय पर पहुंच कर उन्हें घोषणा करनी पड़ती थी। उस समय एक एनाउंसमेंट को रिकॉर्ड करने में 3 से 4 दिन लग जाते थे। कई अलग-अलग भाषाओं में यह रिकॉर्ड करने पड़ते थे। हालांकि बाद में रेलवे में तेजी से हुए बड़े बदलावों के चलते रेलवे स्टेशन के सारे एनाउंसमेंट संभालने की जिम्मेदारी ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम को सौंप दी गई। (Railway Fac)
आज भी सुनाई देती है ये आवाज
सरला चौधरी करीब 12 साल पहले इस काम को छोड़ कर ओएचई विभाग में कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हो गई। ऐसे में सरला की आवाज को स्टैंड बाय मोड पर सेव कर लिया गया था। इसलिए आज भी सरला चौधरी की आवाज ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ यात्रियों के कानों में समय समय पर गूंजती रहती है। अक्सर लोग इस आवाज की तारीफ भी करते रहते हैं। (Railway Fac)