Maruti Baleno 2023 : नई बेलेनो का कौन सा मॉडल ख़रीदे ? आ रहा हैं मारुति बेलनों एसयूवी, मार्केट में आते ही मचा देगी धमाल!

Maruti Baleno 2023: Which model of the new Baleno to buy? Maruti Balon SUV is coming, it will create a blast as soon as it comes in the market! Maruti Baleno 2023 : नई बलेनो का कौन सा मॉडल ख़रीदे ? आ रहा हैं मारुति बेलनों एसयूवी, मार्केट में आते ही मचा देगी धमाल!

Maruti Baleno 2023 : नई बेलेनो का  कौन  सा मॉडल ख़रीदे ? आ रहा हैं मारुति बेलनों एसयूवी, मार्केट में आते ही मचा देगी धमाल!
Maruti Baleno 2023 : नई बेलेनो का कौन सा मॉडल ख़रीदे ? आ रहा हैं मारुति बेलनों एसयूवी, मार्केट में आते ही मचा देगी धमाल!

Maruti Baleno 2023:

 मारुति सुजुकी जल्द ही बलेनो का नया अवतार लॉन्च करने जा रहा है. मारुति सुजुकी बीते कुछ अपने प्रोडक्ट लाइन-अप को लेकर बेहद आक्रामक दिखाई दे रही है. कंपनी लगातार अपने वाहनों को एक से एक अपडेट दे रही है और ग्राहकों के बीच इनकी डिमांड के क्या ही कहने.

अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स ये बता रही हैं हैचबैक सेगमेंट में जोरदार पकड़ के बाद कंपनी SUV/क्रॉसओवर स्पेस में भी अपनी होल्ड और भी मजबूत करने का काम शुरू कर चुकी है. आने वाले वित्त वर्ष 2022-23 में Maruti Suzuki कई जोरदार वाहन लॉन्च करने वाली है जिनमें से सबसे खास होगा बलेनो आधारित क्रॉसओवर.

कैसी होगी 2023 Maruti Baleno SUV कूपे?  

संभावित रूप से बलेनो आधारित इस SUV को 2022 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हुई है. अब कंपनी 2023 में कहीं Baleno SUV को लॉन्च करने वाली है. मारुति सुजुकी ब्रेजा के बाद ये कंपनी की दूसरी सब-4 मीटर SUV होगी, विटारा ब्रेजा को भी कंपनी अगले कुछ महीनों में अपडेट करके लाने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नई बलेनो SUV की कीमत विटारा ब्रेजा से कुछ कम होगी. (Maruti Baleno 2023)

बलेनो वाला प्लेटफॉर्म, लेकिन डिजाइन अलग

आगामी क्रॉसओवर को बलेनो वाले हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिससे कंपनी की डेवेलपमेंट लागत बचेगी. इससे बलेनो SUV की कुल लागत में भी कमी आएगी और ये नई कार किफायती होगी. दिखने में नई SUV बलेनो से कुछ अलग होगी जिसे कूपे जैसी रूपरेखा पर तैयार किया जाने वाला है. नई कार नैक्सा रिटेल चेन के जरिए बेची जाएगी और लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला टाटा नैक्सॉन, ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट महिंद्रा XUV300, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा. (Maruti Baleno 2023)

संभावित फीचर्स और इंजन विकल्प

इस गाड़ी का कोडनेम YTB है और इसके साथ वो तमाम फीचर्स मिलेंगे जो नई मारुति सुजुकी बलेनो में दिए गए हैं. इनमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ईएसपी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. SUV के साथ समान 1.2-लीटर K12N नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो बलेनो से लिया गया है. ये इंजन 89 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया है. (Maruti Baleno 2023)