Bank Minimum Balance : बैक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! सरकारी एवं प्राइवेट बैंक में अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, सरकार ने कही यह जरूरी बात...

Bank Minimum Balance: Big news for bank customers! Now this much minimum balance will have to be kept in government and private banks, the government said this important thing... Bank Minimum Balance : बैक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! सरकारी एवं प्राइवेट बैंक में अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, सरकार ने कही यह जरूरी बात...

Bank Minimum Balance : बैक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! सरकारी एवं प्राइवेट बैंक में अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, सरकार ने कही यह जरूरी बात...
Bank Minimum Balance : बैक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! सरकारी एवं प्राइवेट बैंक में अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, सरकार ने कही यह जरूरी बात...

इस सीमा से नीचे अकाउंट बैलेंस आने पर बैंक की ओर से ग्राहकों पर पेनाल्टी या जुर्माना लगाया जाता है। ये नियम हर बैंकों के लिए अलग-अलग हैं। कई मायनों में सेविंग अकाउंट के प्रकार पर भी निर्भर करती है। आज हम आपको सभी बैंकों के एवरेज मंथली बैलेंस मतलब न्यूनतम शेष राशि के बारे में बताएंगे जिसे मेन्टेन करने के बाद आपके खाते से जुर्माना नहीं काटी जाएगी। (Bank Minimum Balance)

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक के साथ बचत खाता ग्राहकों को शहरी क्षेत्रों और मेट्रो शहरों में 10,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। सेमी अर्बन में ये लिमिट 5,000 रुपये है। ग्रामीण इलाकों में सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को औसतन 2,500 रुपये का बैलेंस रखना आवश्यक है। मिनिमम अमाउंट नहीं होने पर जुर्माना लगता है। (Bank Minimum Balance)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

एसबीआई के बेसिक सेविंग अकाउंट में एएमबी की जरूरत को मार्च 2020 में खर्च कर दिया गया था। इस रिवीजन से पहले एसबीआई खाताधारकों को एक मेट्रो एरिया, सेमी अर्बन एरिया और रूरल एरिया में क्रमश: 3,000 रुपये, 2,000 रुपये या 1,000 रुपये का मासिक बैलेंस रखना पड़ता था। ये पूरा नहीं करने पर हर महीने 5 रुपये से 15 रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाता था। (Bank Minimum Balance)

पंजाब नेशनल बैंक

शहरी इलाकों में पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में बचत खाताधारकों को तिमाही आधार पर 20,000 रुपये का बैलेंस रखना जरूरी है। अर्ध-शहरी एरिया में 1,000 रुपये और ग्रामीण इलाके में 500 रुपये हैं। (Bank Minimum Balance)

कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाताधारकों को मेट्रो क्षेत्रों में 10,000 रुपये और गैर-मेट्रो इलाके में 5,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस रखना होगा। मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर 6 फीसदी महीने का चार्ज लगेगा। (Bank Minimum Balance)

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक के साथ बचत खाता ग्राहकों को शहरी क्षेत्रों और मेट्रो शहरों में 10,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। सेमी अर्बन शहर में ये लिमिट 5,000 रुपये है। ग्रामीण इलाकों में सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को औसतन 500 रुपये का बैलेंस रखना आवश्यक है। मिनिमम अमाउंट नहीं होने पर जुर्माना लगता है। (Bank Minimum Balance)