Discount on AC: बंपर Sale में गर्मी से पहले खरीद लें Split AC, मिलेगी शिमला जैसी ठंडक....देख ले आधी कीमत पर खरीदने का ये शानदार मौका...
Discount on AC: Buy Split AC before summer in Bumper Sale, you will get coolness like Shimla….See this great opportunity to buy at half price… Discount on AC: बंपर Sale में गर्मी से पहले खरीद लें Split AC, मिलेगी शिमला जैसी ठंडक....देख ले आधी कीमत पर खरीदने का ये शानदार मौका...




Discount on AC :
नया भारत डेस्क : सर्दियों का मौसम अब कुछ ही दिन में अलविदा करने वाला हैं, इसके बाद गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा। Flipkart ने गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले ही AC खरीदने वाले ग्राहकों को तगड़ा ऑफर दे डाला है, इस ऑफर में ग्राहकों को AC की खरीदारी पर इतना भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसका अंदाजा शायद कोई भी नहीं लगा पाएगा. अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिलने वाले सबसे तगड़े एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ आपके पूरे घर को ठंडा रखने का काम करता है बल्कि आपकी जेब पर बोझ भी नहीं डालता है. (Discount on AC)
कौन सा है एयर कंडीशनर
जिस एयर कडीशनर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Voltas 1.5 Ton 3 Star Split AC – White (SAC 183 DZR, Copper Condenser) है. ये फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले सस्ते एयर कंडीशनर में से एक है. इस एयर कंडीशनर की कीमत की बात की जाए तो असल कीमत 66,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट जी तरफ से इस एयर कंडीशनर पर ग्राहकों को 50 परसेंट का सबसे तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसका लिस्टेड प्राइज 33,490 रुपये हो जाता है. इस कीमत पर ग्राहकों के लिए ये एयर कंडीशनर खरीदना फायदे की डील साबित होता है. ये एयर कंडीशनर बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. (Discount on AC)
अगर बात करें इस एयर कंडीशनर में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को सबसे पहले 1.5 Ton की दमदार क्षमता मिल जाती है जिसकी बदौलत ये कुछ ही समय पर आपके पूरी कमरे को ठंडा कर सकता है. इस एयर कंडीशनर को 3 Star BEE Rating 2022 मिली हुई है जिसकी बदौलत ये आसानी से खर्च होने वाली बिजली का 15 परसेंट बचा लेता है. इस एयर कंडीशनर में ग्राहकों को Auto Restart फीचर मिलता है. (Discount on AC)