mPassport Police App: पासपोर्ट बनवाना अब हुआ बेहद आसान! सरकार ने लॉन्च किया नया मोबाइल एप, अब बस करना होगा ये काम....
mPassport Police App: Getting a passport is now very easy! The government has launched a new mobile app, now you just have to do this work. mPassport Police App: पासपोर्ट बनवाना अब हुआ बेहद आसान! सरकार ने लॉन्च किया नया मोबाइल एप, अब बस करना होगा ये काम....




mPassport Police App :
नया भारत डेस्क : पासपोर्ट को लेकर हमारा कोई भी काम अटकता है तो हमारे सामने लंबे-चौड़े कागजी कार्रवाई का डर खड़ा हो जाता है, इसी को लेकर सरकार ने पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नया मोबाइल एप ‘एम पासपोर्ट पुलिस एप’ लॉन्च कर दिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए इस एप की मदद से पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन करने में समय की भी बचत होगी। अधिकारियों के अनुसार, एप की मदद से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम कर देगा। यानी अब पांच दिन में ही पासपोर्ट प्राप्त किया जा सकेगा। (mPassport Police App)
पेपरलेस होगी प्रक्रिया
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट जारी करने के पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को कारगर और तेज करने के लिए एमपासपोर्ट पुलिस एप पेश किया। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल यानी 16 फरवरी को को सुरक्षाबल स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट भी समर्पित किए। विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के अनुसार, ये डिवाइस अब पुलिस वेरिफिकेशन और जमा रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने में सक्षम होंगे। (mPassport Police App)
अब जल्दी पूरी हो सकेगी पासपोर्ट प्रक्रिया
दिल्ली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अभिषेक दुबे के अनुसार, एप और डिवाइस की मदद से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम किया जा सकता है। पहले इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगता था, जिसे अब 5 दिन में ही किया जा सकेगा। साथ ही पासपोर्ट प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी। (mPassport Police App)
आरपीओ दिल्ली ने ट्वीट कर दी जानकारी
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) दिल्ली ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि एमपासपोर्ट पुलिस एप की मदद से पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में काफी मदद मिलने वाली है। साथ ही समय की भी काफी बचत होगी। उन्होंने लिखा, ” टैबलेट का उपयोग कर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया वेरिफिकेशन समय को 15 दिन से घटाकर 5 दिन करने की योजना है, जो नागरिक सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। यह प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को 10 दिनों तक कम कर देगा।” (mPassport Police App)
अमित शाह ने भी किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसे लेकर गुरुवार को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “पासपोर्ट के त्वरित वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। डिजिटल वेरिफिकेशन होने से समय की बचत के साथ-साथ जांच में पारदर्शिता आएगी। (mPassport Police App)