CRCS Sahara Refund Portal : सहारा निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी! नहीं रुकेगा सहारा का रिफंड, ऐसे मिलेगा सभी का फसा हुआ पैसा, जाने पूरी डिटेल...
CRCS Sahara Refund Portal: Great news for Sahara investors! Sahara's refund will not stop, this is how everyone's stuck money will be recovered, know the complete details... CRCS Sahara Refund Portal : सहारा निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी! नहीं रुकेगा सहारा का रिफंड, ऐसे मिलेगा सभी का फसा हुआ पैसा, जाने पूरी डिटेल...




CRCS Sahara Refund Portal :
नया भारत डेस्क : सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय के निधन के बाद जमाकर्ताओं को फिर से चिंता सताने लगी है कि कहीं जुलाई से शुरू हुई रिफंड की प्रक्रिया रुक न जाए। लेकिन ऐसा नहीं है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि ये पैसा पहले से ही बाजार नियामक सेबी की निगरानी में बैंक में जमा है इसलिए सहारा प्रमुख के देहावसान से इस पर फर्क नहीं पड़ेगा। (CRCS Sahara Refund Portal)
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए निवेशकों को उनकी राशि लौटाई जा रही है। इसके जरिए सहारा के 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी में फंसे निवेशकों को उनके पैसे रिफंड किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया पर सहाराश्री की मौत का कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि इस मामले में सरकार खुद सामने आकर पोर्टल के जरिए लोगों का पैसा वापस कर रही है। (CRCS Sahara Refund Portal)
सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि सहारा के चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर उनके रुपये लौटा दिए जाएंगे। बता दें, यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था। (CRCS Sahara Refund Portal)
कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए सहारा के निवेशकों को उनका पैसा वापस किया जा रहा है। सुब्रत रॉय की मौत के बाद भी इस प्रक्रिया से निवेशकों को पैसा वापस करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। (CRCS Sahara Refund Portal)