UGC PG 2024 : बड़ी खबर! अब 2024 से एक साल की पीजी, यूजीसी ने नई शिक्षा नीति में किया ये बड़ा बदलाव...
UGC PG 2024: Big news! Now one year PG from 2024, UGC made this big change in the new education policy... UGC PG 2024 : बड़ी खबर! अब 2024 से एक साल की पीजी, यूजीसी ने नई शिक्षा नीति में किया ये बड़ा बदलाव...




UGC PG 2024 :
नया भारत डेस्क : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई शिक्षा नीति में एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव स्नातकोत्तर कोर्सों में हुआ है। शुक्रवार को पीजी कोर्स के लिए नया ड्राफ्ट व क्रेडिट फ्रेमवर्क जारी किया गया है। पहली बार एक साल की मास्टर डिग्री 2024 से लागू होगी, जो चार साल के स्नातक के बाद किया जा सकेगा। छात्र के पास एक या दो साल का विकल्प होगा। तीन साल के यूजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दो साल की पीजी की पढ़ाई पूरी करनी होगी। (UGC PG 2024)
यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश प्रसाद ने बताया कि छात्र किसी एक स्ट्रीम के साथ बंधकर न रहें। अब पीजी में भी छात्र पसंद के हिसाब से नामांकन ले सकते हैं। साथ ही साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, गणित में पांच साल का इंटीग्रेटेड (यूजी प्लस पीजी) कोर्स भी विवि विश्वविद्यालय शुरू कर सकेंगे। नये ड्राफ्ट व फ्रेमवर्क को मंजूरी मिल गयी है। (UGC PG 2024)
प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा कि 2024 से दो साल के साथ-साथ एक साल का भी मास्टर कोर्स होगा। इसके अलावा पांच साल का इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी कोर्स भी होगा। कई विवि में चार साल का कोर्स शुरू हो चुका है। अभी जो छात्र तीन साल के स्नातक कर रहे हैं, वे दो साल का पीजी कोर्स में नामांकन लेंगे। दो साल के पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाले अगर एक साल के बाद बाहर होना चाहते हैं तो उन्हें पीजी डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। (UGC PG 2024)