Post Office Senior Citizen Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करने पर मिल रहा है 2 लाख का ब्याज, जाने डिटेल...

Post Office Senior Citizen Saving Scheme: On depositing Rs 5 lakh in this post office scheme, interest of Rs 2 lakh is being received, know the details... Post Office Senior Citizen Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करने पर मिल रहा है 2 लाख का ब्याज, जाने डिटेल...

Post Office Senior Citizen Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करने पर मिल रहा है 2 लाख का ब्याज, जाने डिटेल...
Post Office Senior Citizen Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करने पर मिल रहा है 2 लाख का ब्याज, जाने डिटेल...

Post Office Senior Citizen Saving Scheme :

 

नया भारत डेस्क : अगर हमें बुढ़ापे में पैसों को लेकर किसी और पर निर्भर न रहना पड़ता, तो रिटायमेंट के बाद जिंदगी बेहतर गुजरती। इसके लिए जरूरी है कि मेहनत की कमाई का सुरक्षित निवेश किया जाए। पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर की एक जबरदस्त स्कीम है। इसमें निवेश पर सुरक्षित और गारंटीशुदा रिटर्न मिलता है। ये योजना वरिष्ठ नागरिक बचत योजना है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह केंद्र सरकार चला रही है। इसमें निवेशकों को एक साथ पैसा जमा करने पर जबरदस्त रिटर्न मिलता है, जो बैंक एफडी से भी ज्यादा है। (Post Office Senior Citizen Saving Scheme)

आपको बता दें कि इस बचत योजना में फिलहाल 8.2 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है, जिसमें हर तिमाही बदलाव भी होता है। SCSS पर लागू वर्तमान ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लागू की गई थी। लेकिन अभी भी यह ही ब्याज दर लागू है। बता दें कि ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा। न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये है। एक लाख रुपये से कम राशि होने पर कोई व्यक्ति नकद में पैसा जमा कर सकता है। (Post Office Senior Citizen Saving Scheme)

जब जमा राशि 1 लाख रुपये से अधिक हो, तो व्यक्ति को भुगतान चेक से करना होगा। यह एक डाकघर बचत योजना है। SCSS का लाभ पाने के लिए वरिष्ठ नागरिक SCSS खाता खोल सकते हैं। वे डाकघर शाखा या अधिकृत बैंक में खाता खोल सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। (Post Office Senior Citizen Saving Scheme)

योजना की परिपक्वता

SCSS की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है। हालांकि, व्यक्ति आवेदन जमा करके परिपक्वता अवधि को 3 और वर्षों के लिए बढ़ा सकते हैं। परिपक्वता अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन चौथे वर्ष में दिया जाना चाहिए। वहीं, वरिष्ठ नागरिक भारतीय कर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की आयकर कटौती भी प्राप्त कर सकते हैं। (Post Office Senior Citizen Saving Scheme)

कैसे मिलेंगे 2 लाख रुपये

पोस्ट ऑफिस SCSS में एक बार में 5 लाख रुपये जमा करके सिर्फ ब्याज से हर तिमाही 10,250 रुपये कमा सकते हैं। 5 साल में सिर्फ ब्याज से होगी 2 लाख रुपये से भी ऊपर तक की कमाई।

कितने जमा करें: 5 लाख
कितने समय के लिए जमा करें: 5 साल
ब्याज दर: 8.2
परिपक्वता राशि: 7,05,000 रुपये
ब्याज आय: 2,05,000 रुपये
तिमाही आय: 10,250 रुपये