HOP OXO Electric Bike: 150cc वाली बाइक्स को टक्कर देने आई यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, चलेगी दमदार रफ्तार के साथ, जानिए इसके कीमत और फीचर्स ...

HOP OXO Electric Bike: This electric motorcycle, which came to compete with 150cc bikes, will run with strong speed, know its features and price ... HOP OXO Electric Bike: 150cc वाली बाइक्स को टक्कर देने आई यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, चलेगी दमदार रफ्तार के साथ, जानिए इसके कीमत और फीचर्स ...

HOP OXO Electric Bike: 150cc वाली बाइक्स को टक्कर देने आई यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, चलेगी दमदार रफ्तार के साथ, जानिए इसके कीमत और फीचर्स ...
HOP OXO Electric Bike: 150cc वाली बाइक्स को टक्कर देने आई यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, चलेगी दमदार रफ्तार के साथ, जानिए इसके कीमत और फीचर्स ...

HOP OXO Electric Bike :

 

नया भारत डेस्क : HOP इलेक्ट्रिक बाइक में शार्प हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिनका लुक यामाहा FZ बाइक की याद दिलाता है. इसमें 5 इंच का एडवांस इंफॉर्मेशन डिस्प्ले है, जो धूल, गंदगी और पानी के छींटों से बचाव के लिए आईपी 67 की रेटिंग के साथ आता है. इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी HOP ने भारत में अपनी नई इलेक्टिक बाइक (Electric Bike) HOP OXO और एडवांस वेरिएंट HOP OXO X को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि OXO और OXO X दोनों बाइक की रेंज सिंगल चार्ज में 150 Km है. वहीं सिर्फ 4 सेकेंड में यह बाइक 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है. (HOP OXO Electric Bike)

HOP ने दो वेरिएंट में लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक -

HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ने अपनी OXO के दो वेरिएंट पेश किए हैं जिसमे HOP OXO और HOP OXO X शामिल है. इन बाइक्स मेंHOP OXO X में इको, पॉवर, स्पोर्ट्स और टर्बो टोटल चार तरह के राइडिंग मोड़ मिलते हैं. जबकि OXO में टर्बो मोड़ कर छोड़ कर बाकी तीनो ऑप्शन मिलते हैं. इलेक्ट्रिक बाइक के हर मोड़ में अलग-अलग स्पीड और अलग-अलग रेंज मिलती है. (HOP OXO Electric Bike)

चार्ज का समय -

HOP OXO और HOP OXO X को 4 घंटे से भी कम वक़्त में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का कहना है पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पॉवर सॉकेट की मद से इसे चार्ज किया जा सकता है. दोनों बाइक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. (HOP OXO Electric Bike)

टॉप स्पीड -

दोनों बाइक की टॉप स्पीड 80-90 के बीच में है. और 4 सेकेंड्स में बाइक 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेती है. (HOP OXO Electric Bike)

फीचर्स -

बाइक में 4G कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल ऐप मिलता है जो स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ़्ट सिस्टम और राईड स्टैटिस्टिक्स के बारे में जानकारी देता है. (HOP OXO Electric Bike)

​​​​

कीमत -

इस बाइक की कीमत एक्स शो रूम कीमत के अनुसार 1,24,999 रुपए है. (HOP OXO Electric Bike)