Dslr Or Smartphone Which Is Better : छोटे बच्चों की घर पर ही निकालनी है अच्छी तस्वीरें! जाने DSLR या स्मार्टफोन किसे लेना होगा आपके लिए फायदेमंद...

Dslr Or Smartphone Which Is Better: Good pictures of small children have to be taken at home! Know which will be beneficial for you, DSLR or Smartphone... Dslr Or Smartphone Which Is Better : छोटे बच्चों की घर पर ही निकालनी है अच्छी तस्वीरें! जाने DSLR या स्मार्टफोन किसे लेना होगा आपके लिए फायदेमंद...

Dslr Or Smartphone Which Is Better : छोटे बच्चों की घर पर ही निकालनी है अच्छी तस्वीरें! जाने  DSLR या स्मार्टफोन किसे लेना होगा आपके लिए फायदेमंद...
Dslr Or Smartphone Which Is Better : छोटे बच्चों की घर पर ही निकालनी है अच्छी तस्वीरें! जाने DSLR या स्मार्टफोन किसे लेना होगा आपके लिए फायदेमंद...

Dslr Or Smartphone Which Is Better : 

 

नया भारत डेस्क : आजकल कम कीमत के स्मार्टफोन्स में भी बढ़िया कैमरे देखने को मिलते हैं. हालांकि, इसके बावजूद आप DSLR कैमरे को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसी वजह काफी लोग जो घर में छोटे बच्चों की फोटो क्लिक करना चाहते हैं या किसी यात्रा के दौरान फैमिली के साथ फोटो करना पसंद करते हैं, उन्हें किसी एक को चुनने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में हम यहां आपको आसान भाषा में बताने जा रहे हैं कि DSLR और स्मार्टफोन में से आप किसे चुन सकते हैं. (Dslr Or Smartphone Which Is Better)

DSLR यानी डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स कैमरा. इन्हें प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए यूज किया जाता है. साथ ही इनके कई वेरिएंट्स बिगिनर्स के लिए भी आते हैं. इसी वजह से कई बार लोग घर में छोटे बच्चों की तस्वीरें लेने के लिए इन्हें खरीदने के बारे में सोचते हैं. लेकिन, क्या वाकई में आपको इसकी जरूरत होगी? आइए जानते हैं जवाब. (Dslr Or Smartphone Which Is Better)

DSLR कैमरे आजकल 40 हजार के अंदर की कीमत में एक या दो लेंस के साथ मिल जाते हैं. इनमें कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स मिलते हैं. साथ ही लेंस के लिए एक्सपेरिमेंट करने का मौका भी मिलता है और क्वालिटी भी काफी शानदार होती है. लेकिन, DSLR को ऑपरेट करने के लिए थोड़ी बहुत टेक्निकल जानकारी चाहिए होती है. ऐसे में जरूरी नहीं कि हर कोई इसे आसानी से ऑपरेट कर सके. इसी जगह पर स्मार्टफोन काम आसानी से कर देता है. (Dslr Or Smartphone Which Is Better)

स्मार्टफोन्स में कोई भी एक क्लिक में फोटो क्लिक कर सकता है. स्मार्टफोन्स में इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए आसानी से एडिट भी किया जा सकता है. जबकि, ये प्रक्रिया DSLR में थोड़ी लंबी हो सकती है. स्मार्टफोन्स से क्लिक की गई तस्वीरों में आमतौर पर एडिटिंग की जरूरत भी नहीं होती है. अगर आप घर में ही छोटे बच्चों की तस्वीरें क्लिक करना चाहते हैं तब भी आपके लिए स्मार्टफोन्स ही बेहतर साबित होंगे क्योंकि DSLR में लेंस करते तक हो सकता है आप वो पल मिस कर दें, जिसे आप क्लिक करना चाहते हैं. (Dslr Or Smartphone Which Is Better)