Bigg Boss OTT 2 : मनीषा रानी को 25 लाख रुपये देंगे अभिषेक मल्हन, एक्ट्रेस ने कही ये बातें...

Bigg Boss OTT 2: Abhishek Malhan will give Rs 25 lakh to Manisha Rani, the actress said these things... Bigg Boss OTT 2 : मनीषा रानी को 25 लाख रुपये देंगे अभिषेक मल्हन, एक्ट्रेस ने कही ये बातें...

Bigg Boss OTT 2 : मनीषा रानी को 25 लाख रुपये देंगे अभिषेक मल्हन, एक्ट्रेस ने कही ये बातें...
Bigg Boss OTT 2 : मनीषा रानी को 25 लाख रुपये देंगे अभिषेक मल्हन, एक्ट्रेस ने कही ये बातें...

Bigg Boss OTT 2 :

 

नया भारत डेस्क : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले 14 अगस्त की रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा। मगर उसके पहले घर में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर के अंदर RJ गई थीं, जिन्होंने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से ढेर सारे सवाल किए थे। इस दौरान जब अभिषेक मल्हान से पूछा गया कि वो किसे ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहेंगे, अगर वो विनर नहीं बनते हैं तो? (Bigg Boss OTT 2)

इस पर फुकरा इंसान ने कहा था कि वो एल्विश को जीतते देखना चाहते हैं। हालांकि मनीषा की जर्नी घर में उनसे बेहतर रही है। बावजूद उसके वो ट्रॉफी उठाते हुए यूट्यूबर को ही देखना चाहेंगे। अब इस बात से मनीषा दुखी हो गईं। जब गेस्ट गईं, तब उन्होंने अभिषेक से सवाल किया और बताया कि वो उनकी बातों से बहुत दुखी हैं। (Bigg Boss OTT 2)

अभिषेक मल्हन ने इस दौरान मनीषा को समझाने की कोशिश की। कहा कि वह उनसे एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं लेकिन एल्विश के लिए भी ज्यादा इज्जत है। मनीषा ने फिर फौरन अभिषेक से कहा, ‘अब मुझे समझ आया। तुम एल्विश के फैन्स को ये दिखाना चाहते हो कि तुम उसको सपोर्ट कर रहे हो। और तुमको उसके वोट्स मिल जाएंगे और फिर तुम शो जीत जाओगे।’ फिर फुकरा ने कहा, ‘अगर उसके फैन्स मुझे वोट नहीं करेंगे, तो वो कोई मसला नहीं। बात सिर्फ इतनी है कि वो बेहतर कंटेस्टेंट है।’ (Bigg Boss OTT 2)

अभिषेक देंगे मनीषा को 25 लाख

मनीषा ने फिर अभिषेक को कहा, ‘मुझे जीतने दो प्लीज, एल्विश के पास तो 16 कमरों का बड़ा घर है। तुम भी अमीर हो। मुझे जीतने दो ये 25 लाख रुपये। जीते हुए पैसों से मैं बहुत कुछ कर सकती हूं। तुम दोनों तो करोड़पति हो। तुम दोनों की बहुत बड़ी फैनबेस है और बाहर भी बहुत पैसा है।’ इसके बाद अभिषेक ने कहा, ‘अगर तू नहीं जीतती है तो मैं तुझे 25 लाख रुपये दे दूंगा। लेकिन ट्रॉफी तो मेरे या फिर एल्विश के हाथों में ही जाएगी।’ (Bigg Boss OTT 2)

एल्विश को नहीं मानते डिजर्विंग विनर

बता दें कि ये पहली बार नहीं, जब अभिषेक ने इस बात को कहा हो कि शो तो वही जीतने वाले हैं। इसके पहले भी वो काफी बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वीकेंड का वार पर तो सलमान खान ने उनकी क्लास भी लगाई थी। क्योंकि बार-बार फुकरा को ये कहते हुए सुना जा रहा था कि एल्विश जो कि वाइल्डकार्ड हैं, वो तो ये शो जीतना डिजर्व ही नहीं करते। शुरू से लेकर अंत तक वो रहे हैं इस शो में और वो ही जीतेंगे। हालांकि डांट का कोई असर नहीं हुआ और आज भी वो ये बात एल्विश के मुंह पर बोलते हुए दिखते हैं। (Bigg Boss OTT 2)