Ranu Mondal's Biopic: रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक! कई एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, अब बनी बात, इस एक्ट्रेस ने दी रजामंदी, जानिए कौन है ?
Ranu Mondal's Biopic: A biopic will be made on Ranu Mondal! Many actresses rejected, now the matter has been made, this actress has given consent, know who is she? Ranu Mondal's Biopic: रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक! कई एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, अब बनी बात, इस एक्ट्रेस ने दी रजामंदी, जानिए कौन है ?




Ranu Mondal Biopic:
पश्चिम बंगाल में दो टाइम की रोटी के लिए धक्के खाने वाली रानू की जिंदगी ऐसी बदली कि वो फर्श से अर्श पर पहुंच गई थी। रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठकर अपना गुजर-बसर करने वाली रानू का फेम बहुत हाई हो गया था। यहां तक की उनकी सुरीली आवाज सुनने के बाद उनको सिंगिंग रियलिटी शो में भी बुलाया गया था। हालांकि उनका सितारे ज्यादा दिन बुलंद नहीं रहे और वो फिर लाइमलाइट से दूर हो गईं। (Ranu Mondal Biopic)
बॉलीवुड तक पहुंचने वाली रानू मंडल (Ranu Mandal) पर वेब सीरीज बनने वाली है. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे रानू मंडल ने रानाघाट रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक का सफर तय किया। रानू मंडल का एक गाना 'एक प्यार का नगमा' सोशल मिडिया में खूब वायरल हुए था, लोगों को उनका वीडियो देखकर काफी हैरानी हुई कि कैसे रेलवे स्टेशन में भीख मांगने वाली वृद्ध महिला इतना अच्छा गाना गा सकती है. (Ranu Mondal Biopic)
रानू मंडल को रातोरात शोहरत मिल गई. और उनका वीडियो वायरल होते ही बॉलीवुड के म्यूसिक डायरेक्टर हिमेश रेशमियां ने उन्हें एक फिल्म में गाना गाने का मौका दे दिया। रानू मंडल की बायोपिक में दिखाया जाएगा कैसे बंगाल के एक छोटे रेलवे स्टेशन में भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला मायानगरी मुंबई पहुंच गई और पूरे भारत में पहचाने जाने लगी. (Ranu Mondal Biopic)
रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक
मुंबई जा कर रानू मंडल को एक दो गाना गाने का मौका मिला, उन्हें कई शोज में बुलाया गया. लोगों ने उनकी आर्थिक रूप से मदद भी की मगर वह बॉलीवुड के शो-शा में नहीं ढल पाईं। काम मिलना बंद हो गया और रानू मंडल को वापस अपनी पुरानी जिंगदी और खंडहर जैसे घर में वापस लौटना पड़ा. (Ranu Mondal Biopic)
Eshika Dey निभाएगीं रानू मंडल का किरदार
रानू मंडल की बायोपिक का नाम क्या होगा पहले रानू मंडल की बायोपिक का नाम Miss Ranu Maria डिसाइड किया गया था मगर उसे बदलकर Ek Pyar Ka Nagma Hai. कर दिया गया है। रानू मंडल की फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मंडल (Hrishikesh Mondal) करेंगे और इस फिल्म में उनका किरदार इशिका डे (Eshika Dey) निभाएंगी जो नवाजुद्दीन सिद्धकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स और लाल कप्तान जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. (Ranu Mondal Biopic)