Salman Khan: बिना शादी किये बाप बनना चाहते थे भाईजान, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद अधूरे रह गये सारे अरमान, जाने बॉलीवुड के सुपरस्टार की बात...
Salman Khan: Bhaijaan wanted to become a father without getting married, but only then something happened after which all the desires remained unfulfilled, know about the Bollywood superstar... Salman Khan: बिना शादी किये बाप बनना चाहते थे भाईजान, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद अधूरे रह गये सारे अरमान, जाने बॉलीवुड के सुपरस्टार की बात...




Salman Khan :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की उम्र 57 साल हो चुकी है और अभी तक परिवार वालों और फैंस को उनकी शादी का इंतजार है। सलमान खान रजत शर्मा के मशहूर शो आप की अदालत का हिस्सा बने। इस दौरान अभिनेता से कई सवाल किए गए थे। लेकिन सलमान के मुंह से एक सवाल का जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। दरअसल सलमान खान से कहा गया कि करण जौहर बिना शादी के ही पिता बन चुके हैं। इसपर सलमान खान ने कहा, जी हां, मैं भी यही करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तभी कानून बदल गया। (Salman Khan)
सलमान खान ने आगे कहा कि ‘मुझे बच्चे काफी पसंद हैं, लेकिन किड्स जब आते हैं तब मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है मगर हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं। मेरे पास पूरा जिला है। पूरा गांव है लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।’ इसके अलावा भी सलमान खान से अन्य कई विषयों पर बात की गई, जिसके उन्होंने दिलचस्प जवाब दिए। (Salman Khan)
हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे चार साल बाद वापसी की है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ से मिला-जुला रेस्पॉन्स मिला था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। (Salman Khan)